• April 24, 2024 4:03 pm

लघु व्यवसाय खोलने बैंक के जरिये मिलेगा 20 हज़ार रुपये का ऋण

ByPrompt Times

Sep 17, 2020
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने

*अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित*

बलौदाबाजार | अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत लघु व्यवसाय खोलने के इच्छुक लोगों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजना का संचालन जिला अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति बलौदाबाजार द्वारा किया जाता है। समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री मनहरण कोसले ने बताया कि यह बैंक के सहयोग से  संचालित की जाने वाली योजना है। इसकी इकाई लागत 20 हज़ार रुपये है। बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत किये जाने पर इसका आधा अर्थात 10 हज़ार रुपये छूट दी जाती है। उन्होंने बताया कि ठेला, खोमचा, चाट, गुपचुप, सड़क किनारे सामान बेचने वाले, रिक्शा वाले, मोची दुकान, पंचर दुकान, पान ठेला आदि लघु धंधा चलाने वाले लोगों को ऋण दिया जाएगा।                कार्यपालन अधिकारी श्री कोसले ने पात्रता आदि के सम्बंध में बताया कि लोन के इच्छुक लोगों को आवेदन के साथ सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। महिला एवं पुरुष दोनों योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष, आमदनी शहरी क्षेत्र में 51 हज़ार 500 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 40 हज़ार 500 से अधिक नहीं होनी चाहिए। पूर्व में वह किसी शासकीय संस्था से ऋण या अनुदान नहीं लिया हो। उन्हें ऋण वसूली के लिए पोस्ट डेटेड चेक देना होगा। कहीं का कर्जदार नहीं होने का 10  रुपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना होगा। आवेदन पत्र के साथ उन्हें आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र एवं राशन कार्ड की प्रति जमा करना होगा। संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 90 में संचालित जिला अंत्यवसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय से और विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *