• March 29, 2024 8:07 pm

गुजरात जाएंट्स को 57 रनों से हराया; टीम टॉप-2 में आई

ByADMIN

Sep 28, 2022 ##Giants, ##Gujarat, ##team
Share More

28  सितम्बर 2022 | ओपनर मोर्ने वान विक और विलियम पोर्टरफील्ड (58 गेदों में 117 रन) के बीच मजबूत ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भीलवाड़ा किंग्स ने लीजेंट्स लीग में गुजरात जाएंट्स पर 57 रनों की बड़ी जीत हासिल की। टीम ने 5 मुकाबलों में दूसरी जीत के साथ पॉइंट टेबल में 5 अंकों के साथ टॉप-2 में जगह बनाई है। इसके साथ ही गुजरात तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

यहां बाराबाती स्टेडियम में मंगलवार रात पहले बैटिंग करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने 222 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। फिर गुजरात को क्रिस गेल (15) की वापसी के बावजूद 19.4 ओवरों में 165 रन पर ही रोक लिया। गुजरात की टीम की यह दूसरी हार है।

दोनों ओपनर में फिफ्टी जमाई
किंग्स के दोनों ओपनर्स मोर्ने वान विक (50) और विलियम पोर्टरफील्ड (64) ने अर्धशतक जमाए। दोनों के बीच 58 गेदों पर 117 रन की साझेदारी हुई। यहां पोर्टरफील्ड आउट हुए। उन्होंने 33 गेंदों पर 10 चौके और दो सिक्स जमाए। दो रन बाद ही विक भी आउट हो गए। विक ने 28 गेदों की पारी में 4 छक्के और इतने ही चौके जमाए।

ओपनर्स के आउट होने के बाद कप्तान इरफान पठान (34) ने जेसल कारिया (43) के साथ स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। इरफान 174 के कुल योग पर अशोक डिंडा का शिकार हुए। इरफान के आउट होने के बाद बड़े भाई यूसुफ पठान (नाबाद 14) और कारिया ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 200 के पार ले जाने में सफल रहे। गुजरात जायंट्स के लिए डिंडा, केपी अपन्ना, थिसारा परेरा और ग्रीन स्वान ने एक-एक सफलता हासिल की।

श्रीसंत ने लिए तीन विकेट
जवाब में गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने तीन रन के कुल योग पर ही केविन ओब्रायन (2) का विकेट गंवा दिया। फिर गेल और कप्तान वीरेंद्र सहवाग (27) ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। यहां कारिया ने सहवाग को 47 के कुल योग पर चलता कर यह जोड़ी तोड़ दी।

यशपाल ने बढ़ाया जीत का इंतजार
गुजरात ने 74 के कुल योग पर जोगिंदर शर्मा (10) का विकेट गंवाया और इसी के साथ गुजरात की हार सुनिश्चित हो गई, लेकिन अंतिम पलों में यशपाल सिंह (57 रन, 29 गेंद, 6 चौके, तीन छक्के) और रयाद इमरिट (19 रन, 14 गेंद, 2 छक्के) ने कुछ अच्छे शाट्स लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। भीलवाड़ किंग्स की ओर से श्रीसंत ने तीन विकेट लिए, जबकि जेसल कारिचा और फिडेल एडवर्ड्स को दो-दो सफलताएं मिलीं।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                         

Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *