रायपुर। महिला थाने में बिलासपुर निवासी गुरविन सिंह गंभीर के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का जुर्म दर्ज किया गया है. रिपोर्ट आरोपी की पत्नी संदीप कौर निवासी श्यामनगर ने लिखाई है. आरोप है कि आरोपी पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा है. जुआ में हारने के बाद वह नशा करके पत्नी व तीनों बच्चों की पिटाई करता रहा है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शादी 4 फरवरी 2013 को दयालबंद निवासी गुरविन सिंह गंभीर के साथ हुई थी. आरोपी जुआ, शराब का आदी है. तीन साल बाद ही आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी थी. 18 दिसंबर 22 को पीड़िता बच्चों के साथ रिश्तेदार की शादी में रायपुर आई, तब आरोपी ने काफी विवाद किया. मायके में ले जाकर मारपीट भी की. पिता व भाई ने बीच-बचाव किया. दूसरे दिन वह पत्नी व तीनों बच्चों को छोड़कर चला गया. महिला ने बताया कि ससुराल में उसे व उसके बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जुर्म दर्ज कर लिया है. प्रकरण की जांच जारी है।