• April 19, 2024 5:43 pm

पैरा टेबल टेनिस में भाविना फाइनल में पहुंचीं

5 अगस्त 2022 Commonwealth Games 2022 Day 8 : नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 20 पदक जीत चुका है। इसमें छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। इसके अलावा सात भारतीय मुक्केबाज भी अपना पदक पक्का कर चुके हैं। इस तरह भारत को कम से कम 27 मेडल मिलना तय है। आठवें दिन भाविना ने भी पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में जगह बना ली है और पदक पक्का कर लिया है।

भारत के पदक विजेता
6 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पैरा-पावरलिफ्टिंग)
7 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर
7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर

 महिला टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला जीतीं

महिला एकल में श्रीजा अकुला ने वेल्स की चारलॉट कैरी को 8 – 11, 11 – 7, 12 – 14, 9 – 11, 11 – 4, 15 – 13, 12-10 के अंतर से मात दी। यह मैच पूरे साथ गेम तक चला और श्रीजा अकुला ने 4 सेट जीते, जबकि कैरी ने तीन सेट में जीत हासिल की।

 पुरुष युगल में शरथ कमल और साथियान की जीत

पुरुष युगल में शरथ कमल और साथियान की जोड़ी ने बांगलादेश के रमहिमलियान और मोहुतसिन अहमद को 11-6, 11-1, 11-4 के अंतर से हराया है। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

महिला टेबल टेनिस में रीथ टेनिसन हारीं

टेबल टेनिस के महिला एकल मुकाबले में भारत की रीथ टेनिसन को हार का सामना करना पड़ा है। सिंगापुर की तेनवेई ने उन्हें 11-2, 11-4, 9-11, 11-3, 11-4 से हराया।

टेबल टेनिस में मनिका बत्रा क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

CWG 2022: टेबल टेनिस में मनिका बत्रा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मिनयुंग को 4-0 से हराया।

कुश्ती में बजरंग और दीपक पूनिया जीते

कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है। बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने अपने पहले मुकाबले जीत लिए हैं। बजरंग ने 65 किलोग्राम बारवर्ग में नॉरू के लॉवे बिंघम को 4-0 से हराया। वहीं, दीपक ने 86 किलोग्राम भारवर्ग में न्यूजीलैंड के मैथ्यू को 10-0 से हराया।

 कुश्ती में दीपक पूनिया का मुकाबला शुरू

कुश्ती में भारत के दीपक पूनिया का मुकाबला शुरू हो चुका है। वो न्यूजीलैंड के मैथ्यू के खिलाफ खेल रहे हैं। फिलहाल दीपक ने 8-0 की बढ़त ले ली है।

 लॉन बॉल में भारत की लवली और नयनमोनी हारीं

लॉन बॉल में भारत की लवली चौबे और नयनमोनी को इंग्लैंड की सोफी तोलचंद्र और एमी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में हार के साथ उनके पदक जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।

पैरा टेबल टेनिस में राजवर्धन अलगर हारे

पैरा टेबल टेनिस के पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के राजवर्धन अलगर को हार का सामना करना पड़ा है। नाइजीरिया के नसिरू सुले ने उन्हें 3-1 से हराया।

 पैरा टेबल टेनिस में भाविना की जीत

पैरा टेबल टेनिस में भारत की भाविना हसमुखभाई पटेल ने इंग्लैंड की श्यू बेली को 11-6, 11-6, 11-6 से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।

 टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और शरथ कमल की जोड़ी भी जीती

टेबल टेनिस के मिश्रित युगल मुकाबले में श्रीजा अकुला और शरथ कमल की जोड़ी भी जीत चुकी है। भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के लियोंग ची और हो यिंग की जोड़ी को 5-11, 11-2, 11-6, 11-5 से हराया है। इस जीत के साथ ही यह जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।

 टेबल टेनिस में साथियान और मनिका की जोड़ी जीती

टेबल टेनिस के मिश्रित युगल में साथियान और मनिका की जोड़ी ने नाइजीरिया के ओमोयातो और ओजोमू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 11-7 के अंतर से हराया है। इस जीत के साथ ही भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

 टेबल टेनिस में साथियान और मनिका का मुकाबला भी शुरू

टेबल टेनिस के मिश्रित युगल में साथियान और मनिका की जोड़ी का मुकाबला भी शुरू हो चुका है। भारतीय जोड़ी का सामना नाइजीरिया के ओमोयातो और ओजोमू की जोड़ी से है।

 टेबल टेनिस में सरथ और श्रीजा का मुकाबला मलेशिया के लेयोंग और हो यिंग से

टेबल टेनिस में भारत के सरथ और श्रीजा की जोड़ी का मुकाबला मलेशिया के लेयोंग और हो यिंग की जोड़ी से हो रहा है। यह मैच जीतने पर भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह बना लेगी।

 लॉन बॉल में भारत की लवली और नयनमोनी का मुकाबला इंग्लैंड की सोफी और एमी से

लॉन बॉल में भारत की लवली चौबे और नमनमोनी का मुकाबला इंग्लैंड की सोफी तोलचंद्रंद और एमी पराओहिन से है। यह मैच जीतने पर भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंचच जाएगी।

भारत के लिए कैसा रहा सातवां दिन

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने सातवें दिन दो पदक जीते। सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने रजत पदक जीता। बॉक्सिंग में अमित पंघाल, जैस्मिन, सागर अहलावत और रोहित टोकस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और चारों ने अपना पदक पक्का कर लिया है। भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सातवां दिन कैसा रहा,

Source;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *