• April 20, 2024 12:14 pm

फिरोजपुर में बड़ी कार्रवाई: सतलुज नदी के टापू से 64 हजार लीटर कच्ची दारू बरामद, 1250 बोतलें भी पकड़ीं

ByPrompt Times

Jul 26, 2021
  • फिरोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है। इस दौरान 64 हजार लीटर कच्ची शराब सतलुज नदी से बरामद की। 

26-जुलाई-2021 | आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सतलुज नदी में बने सरकंडों के टापू पर दबिश देकर वहां से 64000 लीटर कच्ची दारू और 1250 अवैध शराब की बोतलें पकड़ी हैं। यही नहीं पुलिस को वहां से 32 तिरपाल और चार वाहन ट्यूब बरामद की। आरोपी पुलिस को देख वहां से फरार होने में कामयाब हो गए।

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भारत-पाक हुसैनीवाला बार्डर से सटे सीमांत गांव अलीके, हबीबके, निहंगेवाला झूग्गे, चांदी वाला, गट्टी राजोके में सतलुज नदी में बने टापूओं पर लोगों ने कच्ची दारू तैयार कर तिरपालों में भरकर नदी के पानी के अंदर छिपाकर रखी है। जो वहां से निकाल कर विभिन्न जगहों पर सप्लाई करने की फिराक में हैं। 

आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने नदी में बने टापूओं पर दबिश देकर वहां से 64000 लीटर कच्ची दारू, अवैध शराब से भरी 1250 बोतलें पकड़ी हैं। गुरबख्श सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कच्ची दारू से भरी तिरपाल नदी के पानी के अंदर छिपाकर रखी थी, जिन्हें मुलाजिमों ने पानी के अंदर से निकाला है। कच्ची शराब से भरी चार वाहन की ट्यूब बरामद हुई हैं। मौके से पुलिस को 32 तिरपाल भी मिली है। आरोपी पुलिस की टीम को देखकर नदी में छलांग लगाकर पानी में तैरकर फरार हो गए।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *