• April 19, 2024 11:05 am

राजस्थान के कोटा में हुआ बड़ा नाव हादसा, 30 डूबे, 15 का पता नहीं, 6 की मौत

ByPrompt Times

Sep 17, 2020
राजस्थान के कोटा में हुआ बड़ा नाव हादसा, 30 डूबे, 15 का पता नहीं, 6 की मौत

राजस्थान(Rajasthan) के कोटा(Kota) में बड़ा नाव हादसा(Boat Accident) होने की खबर सामने आई है। इस नाव हादसे में 30 लोगों के डूबने की खबर है। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि बचाव कार्य जारी है लेकिन अभी 15 लोगों का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक नाव में कुल 30 लोग सवार थे।

बता दें कि नाव में ही सवार गांववालों ने 18 मोटरसाइकिलें भी रखी हुई थीं। नाव डूबने के पीछे माना जा रहा है कि इस नाव में क्षमता से अधिक वजन हो जाने से किनारे से कुछ दूर जाकर ही डूबने लगी। नाव में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। ये लोग गोठड़ा गांव से चंबल नदी पार कर रहे थे। अचानक नाव असंतुलित हो गई और उसमें पानी भरने लगा।

जानकारी के मुताबिक जब नाव डूबने लगी तो इसमें सवार लोग चंबल नदी में कूद गए थे, इसके बाद नाव भी पानी में डूब गई। जो लोग तैरना जानते थे, वह तैरकर नदी से बाहर आ गए। घटना के वक्त के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने बचाव का हर संभव तरीका अपनाया। बाद में पुलिस और प्रशासन के लोग भी वहां पहुंचे।

इस भीषण हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने लिखा, ‘कोटा में थाना खातोली क्षेत्र में चम्बल ढिबरी के पास नाव पलट जाने की घटना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’

वहीं दूसरे ट्वीट में गहलोत ने लिखा, ‘कोटा प्रशासन से बात कर घटना की जानकारी ली है। तत्परता से राहत एवं बचाव के साथ ही लापता लोगों को शीघ्र ढूंढने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है। प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए निर्देश दिए हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *