• April 26, 2024 1:26 am

भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला: 500 और आम आदमी क्लीनिक खुलेंगे, 26 जनवरी को मिलेगी सौगात

 16 नवंबर 2022 | पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में 500 और नए आम आदमी क्लीनिक खुलेंगे। सरकार 26 जनवरी को इन्हें प्रदेश की जनता को समर्पित करेगी। इससे पहले सीएम भगवंत मान ने 15 अगस्त को 100 आम आदमी क्लीनिक की शुरूआत की थी।

आम आदमी क्लीनिकों में बीते चार महीनों के दौरान पांच लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि राज्य भर में आम आदमी क्लीनिकों को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला है और क्लीनिकों पर रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या आठ हजार से पार हो गई है।

जौड़ामाजरा ने बताया कि सभी जिले में आम लोग इलाज कराने आम आदमी क्लीनिकों में पहुंच रहे हैं। अब तक 5,35,487 आम लोग क्लीनिकों पर अपना उपचार और 69,870 लोग अलग-अलग टेस्ट करवा चुके हैं। सबसे अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मोहाली सबसे आगे है।

आंकड़ों के अनुसार 14 नवंबर तक मोहाली में 80,406 मरीजों का इलाज किया जा चुका है और 11,045 टेस्ट किए जा चुके हैं, जबकि जिला लुधियाना 65,861 मरीजों के उपचार और 5,603 क्लीनिकल टेस्टों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसी तरह जिला बठिंडा 44,223 मरीजों और 5,922 क्लीनिकल टेस्टों के साथ तीसरे स्थान पर है। जौड़ामाजरा ने बताया कि इन क्लीनिकों में 90 प्रतिशत मरीजों को इलाज की सुविधा मिल रही है। यही वजह है कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी मरीजों की संख्या घट गई है।

सोर्स :-“अमर उजाला ”               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *