• April 19, 2024 5:05 pm

थड़ी ठेला यूनियन का बड़ा फैसला, शुरू किया ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ अभियान

ByPrompt Times

Nov 7, 2020
थड़ी ठेला यूनियन का बड़ा फैसला, शुरू किया 'मास्क नहीं तो सामान नहीं' अभियान

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब मास्क नहीं लगाकर सामान खरीदने बाजार जाने वालों को बैरंग लौटना पड़ेगा. क्योंकि थड़ी ठेला यूनियन की ओर से निर्णय लिया गया है कि मास्क नहीं लगाने वालों को सामान नहीं बेचा जाएगा. नगर निगम की पहल पर थड़ी ठेला यूनियन की ओर से वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल से इस अभियान का शुभारंभ किया गया.

आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव ने थड़ी ठेला यूनियन के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ थड़ियों पर ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के स्टीकर चिपकाकर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान यूनियन द्वारा अपने खर्चे पर बनवाए गए ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ और दो गज की दूरी बनाए रखें संदेश लिखे स्टीकर विभिन्न थड़ियो और ठेलों पर चिपकाए गए.

यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि अभियान के पहले दिन 2 हजार स्टीकर बनवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि लोग कोरोना (Corona) से संक्रमित होने से बचें इसके लिए हमारी ओर से भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा. सभी थड़ियों और ठेलों पर यह लगवाए जाएंगे और बिना मास्क पहने आने वालों को सामान नहीं दिया जाएगा.

इस दौरान थड़ी ठेला यूनियन की ओर से कोरोना जागरूकता रैली भी निकाली गई. इस दौरान उपायुक्त राजस्व नवीन भारद्वाज, उपायुक्त झोटवाड़ा ममता नागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

बता दें कि राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में 11 मौत दर्ज की गई है. जबकि 1797 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, अब तक कुल 1966 कोरोना पीड़ितों की मौत राजस्थान में हुई है. साथ ही 2,07,597 कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पॉजिटिव से नेगेटिव हुए कुल मरीजों की संख्या 1,89,354 है और एक्टिव केस की संख्या 16,277 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *