• March 29, 2024 9:07 pm

बर्ड फ्लू की खबरों के बीच चिकन और अंडो के कारोबार पर बड़ा असर

By

Jan 8, 2021
बर्ड फ्लू की खबरों के बीच चिकन और अंडो के कारोबार पर बड़ा असर।
Share More

लखनऊ। बर्ड फ्लू की खबरों की आशंका के बीच चिकन और अंडो के कारोबार पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। मास के कारोबारी बर्ड फ्लू की खबरों से बेहद परेशान हैं। चिकन मीट कारोबारी कहते हैं, कि बर्ड फ्लू की आशंकाओं के चलते कारोबार बुरी तरह चौपट होने लगा है। कारोबारी ने दावा किया है,कि बर्ड फ्लू कभी भी मुर्गे से या फिर अंडे से नहीं फैलता बल्कि विदेशी पक्षियों और कौवों से फैलता है। लेकिन दहशत का आलम यह है कि लोगों ने चिकन खाने से परहेज करना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से हमे व हमारे कारोबार में बेहद नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जहाँ देश कोरोना वॉयरस को लेकर परेशानी का सामना कर रहा है। उसी के बीच अब बर्ड फ्लू वायरस का ख़तरा भी मंडराने लगा है। जब लोगो मे कोरोना की वैक्सीन आने की खुशी देखने को मिल रही है। तो कही न कही बर्ड फ्लू वायरस का संकट भी है। इसी वायरस के चलते अण्डे, चिकन, मटन के काम मे भरी गिरावट आई है। लोग अब Nonveg खाने से परहेज करने लगे है जिसकी वजह से कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। एक मांस कारोबारी ने कहा है, कि जो चिकन का मीट 3 दिन पहले अच्छे रेटों में बिकते थे। आलम यह है कि अब सीधे 40 रुपये के नुकसान के साथ बिक रहा है।
जबकि ऐसा ही कुछ हाल अंडों का भी है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *