• April 20, 2024 5:26 pm

बिहारः दूसरे दिन भी हेलमेट पहनकर पहुंचे कई विधायक, कहा- केंद्र और राज्य सरकार तमाशा देख रही

ByPrompt Times

Jul 27, 2021

सत्र के पहले दिन सोमवार को भी बिहार विधानमंडल के बाहर विपक्ष के विधायकों ने काला मास्क पहनकर विरोध जताया था. सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. यह दूसरे दिन भी जारी रहा.

पटनाः27-जुलाई-2021 | बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है. मंगलावर को सत्र के दूसरे दिन भी महागठबंधन के कई विधायक हेलमेट पहनकर पहुंचे. विधायकों ने कहा कि पुलिसकर्मियों से डर है कि किसी भी समय उनकी पिटाई न कर दी जाए, इसलिए वह हेलमेट लगाकर आए हैं. इस दौरान आरजेडी के विधायकों ने पंपलेट लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुप है और तमाशा देख रही है.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

सत्र के दूसरे दिन आरजेडी बिहार में अपराध, कोरोना महामारी, भ्रष्टाचार, अस्पताल, बेरोजगारी, शिक्षा, बाढ़ और महंगाई आदि मुख्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी. खुद आरेजडी के विधायक और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने फेसबुक लाइव आकर सोमवार को यह बात कही थी. तेज प्रताप ने कहा था कि उनके छोटे भाई जब विरोध में बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है, लेकिन हमलोग चुप रहने वाले नहीं हैं.

गौरतलब हो कि मॉनसून सत्र के पहले दिन सोमवार को बिहार विधानमंडल के बाहर विपक्ष के विधायकों ने काला मास्क पहनकर विरोध जताया था. सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. आरजेडी के विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर पहुंचे थे. कई और विधायक भी हेलमेट में दिखे. हाथ में फर्स्ट एड बॉक्स भी था.

बता दें कि बीते सोमवार से बिहार विधानमंडल में पांच दिनों के सत्र की शुरुआत हुई है. निश्चित तौर पर यह पांच दिन हंगामेदार रहेगा. सत्र के पहले दिन इस बात पर ही फोकस था कि विधानसभा में विधायकों के साथ की गई मारपीट के मामले में केवल दो लोगों पर ही कार्रवाई क्यों की गई? इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, जातिगत जनगणना आदि मुद्दे विशेष तौर पर थे.

Source;-“ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *