• April 24, 2024 8:49 am

भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड -तीन पुलिसकर्मी निलंबित, शव रखकर प्रदर्शन, दो गिरफ्तार

18 अक्टूबर 2021 | कानपुर के पनकी में पुलिस चौकी के पास हुई भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में लापरवाह चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मियों को डीसीपी ने रविवार को निलंबित कर दिया। इन तीनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के बाद चौकी पहुंच मृतक के खिलाफ तहरीर दी थी। इसको संज्ञान में लेकर जांच न करने की वजह से पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। उधर दोपहर को परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया। देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दशहरा वाली रात पनकी निवासी भाजपा कार्यकर्ता अजय तिवारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह, दीपू, सुनील चतुर्वेदी व चार अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। अमर उजाला ने प्रकाशित किया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रतनपुर चौकी पहुंचे थे। तहरीर दी थी कि अजय ने उन पर हमला किया है। पुलिस ने उनको टरकाते हुए वहां से चलता किया था। खबर का संज्ञान में लेकर डीसीपी ने एसीपी कल्याणपुर को जांच के निर्देश दिए। जांच में सामने स्पष्ट हुआ कि अगर पुलिसकर्मी उसी वक्त आरोपियों की ही शिकायत को संज्ञान में लेते तो उसी वक्त घटना की जानकारी हो जाती। मगर पुलिसकर्मी ने किसी को कोई जानकारी नहीं दी न ही कार्रवाई की। इसलिए डीसीपी ने चौकी इंचार्ज पंकज जायसवाल, हेड कांस्टेबल रामपाल व विमलेश को निलंबित कर दिया।

प्रदर्शन के बाद दो आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश 

परिजनों ने रविवार को घर के बाहर अजय का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। अंतिम संस्कार करने को वह तैयार नहीं हो रहे थे। उनका कहना था कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। परिजनों ने भी चौकी पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति व एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। देर रात पुलिस ने अज्ञात में आरोपी संतोष पांडेय व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उनको भी जेल भेजा जाएगा। 

Sources :- अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *