• March 29, 2024 12:07 am

बोकारो: दबंगों के डर से समाज ने सुनाया तुगलकी फरमान, बच्चों के साथ महिला घर के बाहर गुजार रही रात

ByPrompt Times

Sep 13, 2021
Share More

13-सितम्बर-2021 | समाज के कुछ लोगों ने महिला को किसी के घर आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी है

Bokaro: बोकारो में एक समाज के तुगलकी फरमान के बाद महिला लोगों से गुहार लगा रही है. महिला की मानें तो उसे समाज से बेदखल कर दिया गया है. समाज के लोगों ने महिला के किसी के घर आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी है. इतना ही नहीं समाज के कुछ लोगों के द्वारा उनके घर में भी ताला जड़ दिया गया है.

उनका कहना है कि एक तो कोरोना ऊपर से चक्रवात तूफान ऐसे में छोटे बच्चे को लेकर जाएं तो कहां जाएं. मामला बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के बसगोडा का है. महिला का कहना है कि घर में शादी किए जिसमें समाज के कुछ दबंग के द्वारा एक लाख रुपए खर्च के तौर पर मांगा जा रहा है जबकि वो अपने हैसियत के अनुसार कुछ पैसे और मुर्गा दे चुकी है.महिला के क्षमता अनुसार पैसा देने के बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं. बताते चलें कि ये आदिवासी बहुल इलाका है जो माराफारी थाना क्षेत्र में पड़ता है. महिला का कहना है कि छोटे छोटे बच्चों के साथ उसे घर के बाहर ही रात गुजारना पड़ रहा है. महिला ने बताया कि वह थाना भी गई और पुलिस भी आई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.पीड़ित महिला का कहना है कि बरामदे को भी दबंगों ने बांस से घेर दिया है और घर में ताला लगा दिया है. मामला जो भी हो यह जांच का विषय है. एक तरफ कोरोना महामारी का डर तो दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान में महिला के लिए बच्चों के साथ घर के बाहर रहना किसी चुनौती से कम नहीं है. 


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *