• March 29, 2024 2:47 am

ब्रैनसन की स्पेसशिप, जो ब्रह्मांड की कराएगी सैर

ByPrompt Times

Jul 13, 2021
Share More

13-जुलाई-2021 | खरबपति और वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन हाल ही में दूसरे अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेस ट्रैवल करके लौट आए है। अब धरती तो बहुत ही घूमली अब ब्रह्माण्ड घूमने की तैयारी कर लीजिए। स्पेस ट्रैवल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा रही है। ब्रैनसन ने बाकी साथियों के साथ अंतरिक्ष की सब-ऑर्बिटल यानी उपकक्षीय उड़ान भरी है।बताया जा रहा है कि यहां बहुत तेजी से पहुंचकर वे कुछ मिनटों के लिए स्पेस में रहे। आसान भाषा में समझें तो ये वो स्थिति है, जिसमें अंतरिक्ष यान काफी तेजी से ऊपर जाता है और स्पेस की सीमा को छूता है। इस दौरान अंतरिक्ष यात्री भारहीन हो जाते हैं। इसके बाद यान की गति में वो तेजी भी नहीं रहती और न ही इसकी कोई जरूरत होती है।

ब्रैनसन मानते है कि अगर सब मुताबिक रहा तो अगले ही साल से स्पेस पर्यटन की शुरुआत हो जाएगी। लोगों को अंतरिक्ष यात्री बनने का मौका मिलेगा। इसमें एक टिकट की कीमत लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपए हो सकती है। इतनी कीमत के बाद भी फिलहाल लगभग 600 लोग स्पेस ट्रैवल के लिए कतार में हैं।

Source;-“डेली न्यूज़360”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *