• April 24, 2024 11:04 pm

बुलेट पकड़ेगी रफ्तार-अहमदाबाद-दिल्ली बुलेट ट्रेन के 886 किमी रूट पर गांधीनगर समेत 15 स्टेशन बनेंगे, नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन ने डीपीआर तैयार की

26 अक्टूबर 2021 | नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन (एनएचएसआरसीएल) द्वारा अहमदाबाद-दिल्ली के बीच 886 किमी लंबे रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए डीपीआर(डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की गई है। एनएचएसआरपीएल ने हाल ही में गांधीनगर के 16 गांवों में सर्वे किया। इस रूट पर गांधीनगर महात्मा मंदिर को भी शामिल किया जाएगा। यह ट्रेन साबरमती से खोडियार, महात्मा मंदिर, पेथापुर हाईवे से होते हुए अलुवा गांव बॉर्डश्र से साबरकांठा जिले में प्रांतीज से होते हुए हिम्मतनगर डुंगरपुर की ओर आगे बढ़ेगी।

एचएचएसआरसीएल द्वारा चार राज्यों गुजरात, राजस्थान हरियाणा से दिल्ली तक जाने वाले इस रूट पर 15 स्टेशन बनाए जाएंगे। एक स्टेशन की दूरी अधिकतम 350 किमी होगी और बुलेट ट्रेन 250 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। अहमदाबाद से दिल्ली की दूरी 4 घंटे से कम समय में पूरी करेगी। बता दें, अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम शुरू हो गया है।

अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर सर्वे पूरा करके डीपीआर सबमिट करने की कार्यवाही चल रही है। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद वर्ष 2022 में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा। हालांकि यह रूट हाईवे और रेलवे के किनारे से जाएगा, इसलिए जमीन अधिग्रहण में परेशानी नहीं होगी। अहमदाबाद-दिल्ली बुलेट ट्रेने प्रोजेक्ट को अहमदाबाद-मंुबई के साथ पूरा करने की योजना है।

रूट का सर्वाधिक लाभ राजस्थान को मिलेगा, यहां 9 स्टेशन बनेंगे
अहमदाबाद-दिल्ली बुलेट ट्रेन रूट पर गुजरात में 3, राजस्थान में 9 हरियाणा में 2 और दिल्ली में 1 समेत कुल 15 स्टेशन बनेंगे। इस वजह से रूट का सर्वाधिक लाभ राजस्थान को मिलेगा। राजस्थान में रूट की लंबाई 658 किमी होगी। इस रूट पर अहमदाबाद के अलावा गांधीनगर, हिम्मतनगर, डुंगरपुर, उदयपुर, शाहपुरा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, जयपुर, बेहरोरा, रेवाड़ी, मानेसर औरे द्वारका(दिल्ली) में स्टेशन बनेगा।

दिल्ली से मुंबई की दूरी 6 से 7 घंटे में पूरी होगी
अभी अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद अहमदाबाद से मुंबई की 508 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे में पूरी होगी। इसी प्रकार अहमदाबाद से दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 886 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में पूरी होगी। दिल्ली से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी होने से दिल्ली और मुंबई की 1394 किमी की दूरी 6 से 7 घंटे में पूरी होगी।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *