• March 28, 2024 6:40 pm

Bunty Aur Babli 2′ Box Office Collection- सूर्यवंशी के आगे फीकी पड़ी ‘बंटी बबली 2’, जानें कितनी हुई कमाई

Share More

20  नवम्बर 2021 | बंटी और बबली 2′ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसका जोरदार स्वागत हुआ। फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी वाघ और पंकज त्रिपाठी हैं। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी नजर आया।

सूर्यवंशी से मिल रही कड़ी टक्कर

लोगों ने फिल्म में सैफ-रानी, सिद्धांत- शरवरी की केमिस्ट्री की तो तारीफ की पर फिल्म की कहानी उन्हें थोड़ी लचर लगी। बंटी और बबली 2 को अक्षय कुमार की पहले से चल रही हिट, सूर्यवंशी से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जो कि 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की राह पर है।

बंटी बबली ने कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बंटी और बबली 2 ने लगभग 2.75 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने दिल्ली- एनसीआर और पंजाब के मुख्य शहरों में अच्छा प्रदर्शन किया। वैसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शुक्रावार को गुरु नानक जयंती की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला होगा। लेकिन मुंबई और गुजरात में कमाई धीमी रही। मुंबई और गुजरात सर्किट में अभी भी लोगों को सूर्यवंशी पसंद आ रही है, जिसका सीधा असर फिल्म ‘ बंटी और बबली 2’ पर पड़ा। साथ ही रिपोर्ट है कि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन कम हो सकता है।

सैफ ने किया अभिषेक को रिप्लेस

पहले वाली बंटी और बबली में रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन थे और अमिताभ बच्चन ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी। सैफ अली खान ने नई फिल्म में अभिषेक वाला रोल प्ले किया है। वहीं सिद्धांत और शारवरी ने फिल्म में धोखेबाज की भूमिका निभाई है।

30 करोड़ में बनी है ‘बंटी बबली 2’

वहीं 2005 में रिलीज हुई ‘बंटी और बबली ‘ की बात करें तो ये 12.5 करोड़ की ओपनिंग देकर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। 40 करोड़ में बनी फिल्म की टोटल कमाई 63.34 करोड़ रही। बता दें कि ‘बंटी और बबली 2 ‘ 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। वहीं यह पूरे भारत में 1800 स्क्रीन और विदेशों में 700 स्क्रीन और दुनिया भर में 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

Source :-“जागरण”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *