• March 29, 2024 12:49 am

उम्मीद से ज्यादा बस बुकिंग-दिवाली पर 1000 अतिरिक्त एसटी बसें चलेंगी, 15 दिन पहले ही 51 और 40 सीटर 352 बसों की ग्रुप बुकिंग हो चुकी

ByPrompt Times

Oct 19, 2021
Share More

19-अक्टूबर-2021 | दिवाली पर अपने गांव जाने के लिए लोग अभी से गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की बसों की बुकिंग शुरू हो गई। एसटी मंडल ने इस बार यात्रियों को ग्रुप बुकिंग की सुविधा दी है। दिवाली 4 नवंबर को है, लेकिन 15 दिन ही 51 सीटर 246 बसों की एडवांस ग्रुप बुकिंग हो चुकी है। इससे एसटी मंडल को 3896068 रुपए की आय हुई है। इसी तरह 40 सीटर 106 बसों की बसों की एडवांस ग्रुप बुकिंग भी हुई है। इससे अब तक 1804963 रुपए की आय हुई है। अतिरिक्त बसों की घोषणा कर दी है। ग्रुप बुकिंग में एक ही सोसाइटी या इमारत के लोग पूरी बस बुक कर सकते हैं।

ग्रुप बुकिंग का किराया दूरी के हिसाब से तय होगा
जीएसआरटीसी के सूरत एसटी मंडल के डिवीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस बार हमने ग्रुप बुकिंग का विकल्प दे रखा है। इसके लिए इच्छुक लोग 51 सीटर बसों की बुकिंग करा सकेंगे। सूरत में बस उनकी सोसाइटी, कॉम्प्लेक्स तक जाएगी उन्हें वहां लेकर उनके गांव या उनके स्थल तक नॉन स्टॉप जाएगी। किराया यात्रियों की संख्या और दूरी के हिसाब से तय होगा।

यहां से मिलेंगी रेगुलर बुकिंग वाली बसें
गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम, सूरत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिवाली पर 1000 अतिरिक्त बसों का परिचालन किया जाएगा। इसमें यात्रियों को उनके गांव ले जाने वाली रेगुलर बसें 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेंगी। ये बसें लंबे हनुमान रोड एसटी वर्कशॉप से मिलेंगी। अतिरिक्त बसों का किराया न्यूनतम 230 रुपए से अधिकतम 315 रुपए तक होगा।

सूरत से यहां के लिए चलेंगी बसें

  • अमरेली
  • सावरकुंडला
  • भावनगर
  • महुवा
  • अहमदाबाद
  • झालोद
  • जामनगर
  • पालनपुर
  • जूनागढ़
  • राजकोट
  • महुवा
  • दाहोद

Source;-“दैनिक भास्कर”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *