• January 15, 2025 5:58 pm

बलिया-लखनऊ हाइवे पर ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी बस,एक की मौत तीन घायल

Share More

लखनऊ ।   बलिया-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह पड़ेला के पास बड़ा हादसा हुआ। यहां रोडवेज की अनुबंधित बस तेज कोहरे के चलते ओवरटेक करते हुए ट्रक से जा टकराई। परिचालक बस से गिरकर ट्रक के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चालक समेत तीन घायल हुए, जिन्हें कादीपुर सीचसी ले जाया गया। जहां गंभीर हालत में बस चालक को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर कोतवाली अंतर्गत पडेला के पास की है। बताया जा रहा है कि बिजेथुआ धाम से अयोध्या को चलने वाली परिवहन निगम की अनुबंधित बस (UP 44 BT- 0039) शुक्रवार सुबह निकली। बस पर स्टॉफ समेत तीन से चार लोग सवार थे। जैसे ही बस पडेला के पास पहुंची घने कोहरे के चलते बस समान दिशा में जा रहे ट्रक से ओवरटेक करते समय टकरा गई।
हादसे के समय बस परिचालक सौरभ तिवारी उर्फ सूरज (28) पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी निवासी कुरौली (पारसपट्टी) थाना मोतिगरपुर बस के गेट के पास खड़े थे। एकाएक वे बस से नीचे गिरकर ट्रक के टायर के नीचे आ गए। इससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिचालक के परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी पूनम तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर, घटना में बस चालक इरशाद खान (26) व बस पर सवार यात्री विनोद कुमार (42) और दीपक (46) को काफी चोटें आई हैं जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। यहां से चालक को जिला मुख्यालय रेफर किया गया है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। ट्रक को पकड़ लिया गया है। परिवार से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *