• April 23, 2024 2:32 pm

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना अब इतने रुपए हुआ महंगा

9जुलाई 2022 बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना अब और भी महंगा हो गया है। कंपनी ने इस महीने इसकी कीमत में करीब 13 हजार रुपए का इजाफा किया है। बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक को 3 साल पहले 2019 में लॉन्च किया था। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी बिक्री के पोर्टफोलियो को बढ़ाया नहीं है। पिछले महीने, बजाज ने पुणे के अकुर्दी में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन के लिए नया प्लांट शुरू किया है। कंपनी का फोकस उसके ई-स्कूटर की बढ़ रही डिमांड को समय पर पूरा करने पर है। अब तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 14,000 यूनिट बिक चुकी हैं। कंपनी के मुताबिक, उसे 16,000 यूनिट का प्री-ऑर्डर भी मिल चुका है।

इस महीने से पहले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,41,440 रुपए थी। जिसे अब बढ़ाकर 1,54,189 रुपए कर दिया गया है। यानी इसकी कीमत में 9.01% का इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर अब इस स्कूटर को खरीदने के लिए 12,749 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अर्बन और प्रीमियम वैरिएंट में खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग के वक्त अर्बन की कीमत 1 लाख रुपए और प्रीमियम की कीमत 1.15 लाख रुपए थी

सिंगल चार्ज पर 95Km तक की रेंज
>>
 चेतक में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है। यह मैक्सिमम 5.5 पीएस का पावर जनरेट करती है। ये ईको मोड में मैक्सिमम 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है।
>> 5 Amp आउटलेट के जरिए बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी बैटरी पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है। इसके इलेक्ट्रिकल्स को IP67 रेट किया गया है।

Source;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *