• April 19, 2024 4:59 pm

बहती नहर में थमी सांसे सीधी में डूबी बस 32 की क्षमता और मुसाफिर 60 रफ्तार भी बेकाबू 47 यात्रियों की मौत

By

Feb 17, 2021
बहती नहर में थमी सांसे सीधी में डूबी बस 32 की क्षमता और मुसाफिर 60 रफ्तार भी बेकाबू 47 यात्रियों की मौत
  • मुख्य मार्ग पर जाम के कारण बस चालक ने बदला था रुट
  • मृतकों में 20 से ज्यादा छात्र 21 महिलाएं और 2 बच्चे भी
  • परिजन को पीएमओ और राज्य की ओर से आर्थिक सहायता 700 जवान तैनात
  • डिप्टी कमिश्नर करेंगे जांच बस मालिक को अटैक
  • लापरवाही परीक्षा ऑनलाइन तो सेंटर 150 किलोमीटर दूर क्यों बनाया
  • देखते ही देखते पानी में समा गई जिंदगियाँ
  • मध्य प्रदेश के जबलपुर से (संतोष जैन की रिपोर्ट)

सतना सीधी जिले के पटना शरदा गांव में मंगलवार सुबह 7:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के इस गांव में यात्री बस बाणसागर बांध की करीब 22 फीट गहरी नहर में गिर गई हादसे में 47 लोगों की मौत हो गई इनमें करीब 21 महिलाएं 24 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं इनमें 20 से ज्यादा परीक्षार्थी थे घटना के करीब आधे घंटे बाद पुलिस प्रशासन की टीम के गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची हालांकि तब तक ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 7 लोगों को बचा लिया था 6 व्यक्ति लापता है बस सीधी से सुबह करीब 6:00 बजे सतना के लिए निकली थी इस 32 सीटर बस में 60 से अधिक यात्री थे. छुईया घाटी पर जाम लगा होने के कारण ड्राइवर ने रास्ता बदल लिया वह रामपुर नैकिन के रास्ते सतना की ओर रवाना हुआ यह रास्ता सकरा है रामपुर से करीब 25 किलोमीटर आगे पटना पुल के पास रफ्तार ज्यादा होने से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा जिससे बस नहर में जा गिरी हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ओवरटेक के कारण हादसा हुआ घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण पुलिस प्रशासन को सूचित कर बचाव में जुट गए 5 घंटे की मशक्कत के बाद बस निकाली जा सकी चालक सहित सात लोग बाहर आ गए थे शाम 6:00 बजे तक 45 शव निकाले जा चुके थे गोताखोरों का देर रात तक रेकयू जारी रहा

700 जवान तैनात
लापता लोग नहीं मिलने तक वह रेक्यू जारी रहेगा इस काम में रीवा जोन के 700 जवान लगे हुए हैं एनडीआरएफ का भी 24 सदस्य विशेष दल बचाव कार्य में जुटा रहा

डिप्टी कमिश्नर करेंगे जांच बस मालिक को अटैक
नहर में गिरी जबलानाथ परिहार ट्रैवल्स की बस हटा निवासी कमलेश्वर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है आरटीओ में इसकी क्षमता 32 प्लस 2 दर्ज है लेकिन सीधी बस स्टैंड से ही इसमें 36 यात्री बैठा लिए गए थे 34 सीटर इस बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरुण सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं देर शाम आरटीओ ने बस का परमिट व चालक बालेंद्र विश्वकर्मा का लाइसेंस निलंबित कर दिया इधर बस के मालिक से हटा निवासी कमलेश्वर सिंह को घटना की जानकारी मिलने के बाद हार्ट अटैक आ गया उन्हें सतना में भर्ती किया गया है

परिजन को पीएमओ और राज्य की ओर से आर्थिक सहायता
सीधी में हुई घटना से पूरा देश दुखी है प्रधानमंत्री कार्यालय सहित देश के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया पीएमओ कार्यालय से किए गए ट्यूट में घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक परिवारों को दो-दो लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक परिवारों को पांच-पांच लाख की मदद की घोषणा की है उन्होेंने कैबिनेट बैठक को भी रद्द कर दिया .जिसे शाम में फिर बुलाया गया इधर मंत्री तुलसी सिलावट व रामखेलावन पटेल कार्यक्रम निरस्त कर घटनास्थल पर पहुंचे

लापरवाही परीक्षा ऑनलाइन तो सेंटर 150 किलोमीटर दूर क्यों बनाया
बस हादसे की शिकार युवतीया एएनएम चयन परीक्षा के लिए तड़के से ही तैयार होकर बस पकड़ने आई थी लेकिन रास्ते में ही हादसे ने उन्हें निगल लिया अब व्यापम द्वारा आयोजित ए एन एम भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं रीवा संभाग में 4 जिले रीवा सीधी सिंगरौली और सतना शामिल है लेकिन ऑनलाइन परीक्षा होने के बाद भी केंद्र सतना में बनाया कई महिला प्रतिभागियों को 150 से 200 किलोमीटर तक का सफर तय करना था अगर परीक्षा केंद्रों का विकेंद्रीकरण किया गया होता तो इनकी जान बच सकती थी

इन आंखों ने करीब से देखा मौत का मंजर
देखते ही देखते पानी में समा गई जिंदगियाँ
तेज थी बस की रफ्तार डर से चिल्ला रहे थे मुसाफिर
शिवरानी ने बचाया लोगों को
मैं अचानक हल्ला सुनकर दौड़ी तो फटी रह गई आंखें
हादसे की बड़ी वजह
बस को सीधी से चुरहट रामपुर नैकिन बधवार और गोविंदगढ़ होते हुए सतना पहुंचना था
चुरहट तक बस आई लेकिन उसके बाद रामपुर नैकिन से परीक्षार्थियों के कहने पर ड्राइवर ने रूट बदल लिया
इनकी परीक्षा थी और उन्हें वक्त पर सतना पहुंचना था
मुख्य मार्ग पर जाम होने के कारण चालक ने बस का रास्ता बदला
नहर के किनारे रास्ता बेहद सकरा था बस की रफ्तार भी ज्यादा थी
स्पीड को लेकर यात्रियों ने ड्राइवर को टोका भी लेकिन वह नहीं माना
अनियंत्रित होकर बस बाणसागर बांध की गहरी नहर में जा गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *