• April 24, 2024 12:25 pm

जहरीली शराब से 3 की मौत का मामला:मंदसौर के पिपलिया मंडी थाना प्रभारी, SI और आबकारी विभाग के निरीक्षक सस्पेंड; अवैध शराब बेचने वाले का मकान भी तोड़ा

ByPrompt Times

Jul 26, 2021

26-जुलाई-2021 | मंदसौर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के मामले में पिपलिया मंडी थाना प्रभारी शिव कुमार यादव और SI रामलाल दडिग को निलंबित कर दिया गया है। मामले में आबकारी विभाग के निरीक्षक नरेंद्र डामोर को भी निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने अवैध शराब बेचने वाले पिंटू उर्फ योगेंद्र का मकान तोड़ दिया है। पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के खकरई गांव में किराने की दुकान से अवैध शराब खरीदकर पीने से तीन लोगों की मौत हुई थी।

मंदसौर प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा क्षेत्र है। देवड़ा ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। प्रदेश में इससे पहले भी उज्जैन और मुरैना में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

ग्रामीणों के जहरीली शराब पीने के बाद एक व्यक्ति की मौत शनिवार को हुई थी, जबकि दो की मौत रविवार को हुई है। मरने वालों में घनश्याम बावरी, श्यामलाल मेघवाल, मनोहर लाल बागरी हैं। गांव के पर्वत सिंह की हालत गंभीर है। तबीयत बिगड़ने पर गांव के अन्य लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश

कलेक्टर ने मल्हारगढ़ एसडीएम को अवैध रूप से शराब बेचने वालों के मकान तोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अवैध शराब बेचने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उसके लिए अलग-अलग दल भी बना दिए गए हैं। जिस भी क्षेत्र में अवैध शराब बिकती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *