• March 28, 2024 6:10 pm

सीबीएसई करेगा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में एडवांस डाटा एनालिटिक्स सिस्टम का इस्तेमाल

Share More

20  नवम्बर 2021 | बोर्ड परीक्षाओं की विश्वसनीयता को मजबूत करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) अब बोर्ड एडवांस डाटा एनालिटिक्स सिस्टम का इस्तेमाल करने जा रहा है। इसका प्रयोग सीबीएसई की आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में किया जाएगा। सीबीएसई का कहना है कि परीक्षाओं का संचालन निष्पक्ष तरीके से किया जाना चाहिए। परीक्षाओं के संचालन के दौरान नकल या फिर अनुचित साेर्सेस के प्रयोग को रोकने के लिए बोर्ड हमेशा प्रयत्न करता रहा है।

इस बार भी प्रयास जारी हैं इसलिए सीबीएसई ने इन साधनों का पता लगाने के लिए एडवांस डाटा एनालिटिक्स का प्रयोग करके और सुधार करने का फैसला लिया है। सीबीएसई की परीक्षा में इस डेटा का प्रयोग किया जाएगा। विभिन्न परीक्षाओं में अनियमितता का पता लगाने, जवाब देने और लंबे समय के लिए अनियमितताओं को रोकने के लिए एडवांस डाटा काफी मदद करेगा। इस तरह के विश्लेषण के आधार पर सीबीएसई का लक्ष्य परीक्षा केंद्रों की पहचान करना है, जहां परीक्षा के दौरान अलग-अलग तरह की घटना सामने आती हैं। सीबीएसई सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन सीएसएफ और प्ले पावर लेंस के सहयोग से जनवरी 2021 सीटीईटी की परीक्षा में पहली बार इसका प्रयोग कर चुका है, जाे काफी सहायक रहा। अब इसका प्रयाेग सीटीईटी परीक्षा में करने का फैसला लिया गया है।

Source :-“दैनिक भास्कर”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *