• April 26, 2024 2:34 am

सरकारी तेल कंपनियों को चुनौती, मुंबई में बीपी-रिलायंस मिलकर खोलने जा रही पहला ‘Jio-bp’ ब्रांडेड पेट्रोल पंप

22 अक्टूबर 2021 |  JIO-BP Petrol Pump in Mumbai: जल्द ही आपको हाईवे के किनारे या शहर में ‘जियो-बीपी’ ब्रांडेड पेट्रोल पंप नजर आयेंगे. ग्लोबल एनर्जी कंपनी बीपी पीएलसी ( BP Plc) ने ऐलान किया है कि जल्द ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर अपना पहला ‘जियो-बीपी’ ब्रांडेड पेट्रोल पंप खोलने जा रही है.  कंपनी के मुताबिक पहला जियो-बीपी ब्रांड के नाम से पेट्रोल पंप देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में खोला जाएगा.

जल्द दिखेगा जियो-बीपी’ ब्रांडेड पेट्रोल पंप

CERAWeek द्वारा आयोजित इंडिया एनर्जी फोरम ( India Energy Forum) में बोलते हुए, BP के चीफ एक्जिक्यूटिव बर्नार्ड लूनी ने कहा कि 2025 तक पेट्रोल पंपों की संख्या 5,500 तक ले जाने की योजना है. उन्होंने कहा, हमारे पास लगभग 1,500 साइट (पेट्रोल पंप) हैं जो परंपरागत रूप से रिलायंस साइट थीं और अब जियो-बीपी साइट बन गई हैं. हम मुंबई के पास जियो-बीपी की सही मायने में पहली साइट खोलने जा रहे हैं.

सभी पंप का नाम होगा ‘Jio-bp’

2019 में BP ने 1 अरब अमेरिकी डॉलर में रिलायंस के स्वामित्व वाले 1,400 से अधिक पेट्रोल पंप और 31 एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) स्टेशनों में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. रिलायंस के मौजूदा पेट्रोल पंपों को तब से संयुक्त उद्यम, रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड में स्थानांतरित कर दिया गया है. रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) में बाकी 51 फीसद हिस्सेदारी रिलायंस के पास है. आरबीएमएल को परिवहन ईंधन के लिए मार्केटिंग करने का अधिकार पहले ही मिल चुका है. रिलायंस के मौजूदा पेट्रोल पंपों को संभालने के बाद संयुक्त उद्यम ने ईंधन और Castrol इंजन ऑयल की बिक्री शुरू की. आने वाले समय में सभी आउटलेट्स का नाम ‘Jio-bp’ रखा जाएगा.

तेल मार्केटिंग में सरकारी कंपनियों का दबदबा 

भारत की ऑटो ईंधन खुदरा बिक्री में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों इंडियल ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का वर्चस्व है, जिनके पास देश के 78,751 पेट्रोल पंप है.

Source :-अबप लाइव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *