• March 29, 2024 3:30 pm

चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर आया ये नया अपडेट

ByPrompt Times

Aug 3, 2020
चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर आया ये नया अपडेट
Share More

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में चिनाब नदी (Chenab River) पर बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल (Railway Bridge) अगले साल तक तैयार हो जाएगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. 

यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा. इस पुल की कुल ऊंचाई 467 मीटर होगी और यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर होगा. दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर और एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है.

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा.’

उन्होंने कहा केन्द्र सरकार के शीर्ष पेशेवरों की प्रत्यक्ष निगरानी के तहत बीते एक साल के दौरान पुल का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार दिसंबर 2022 तक कश्मीर को ट्रेन सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा.















ZEE


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *