• April 25, 2024 11:20 pm

छत्तीसगढ़ थल सेना को मिली पहली महिला लेफ्टिनेंट

4 अगस्त 2022 राजनांदगांव में पली-बढ़ी वंशिका पांडे को 30 जुलाई को चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी से नवाजा गया. वहीं उसके बाद राजनांदगांव शहर आगमन पर लोगों ने वंशिका पांडे का स्वागत किया. वंशिका पांडे छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला लेफ्टिनेंट बनी है.

राजनांदगांव की वंशिका पांडे को भारतीय थल सेना में राजनांदगांव की प्रथम महिला लेफ्टिनेंट बनने का गौरव मिला है. राजनांदगांव में पली-बढ़ी वंशिका को 30 जुलाई को चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी से नवाजा गया है.

वंशिका ने राजनांदगांव में कक्षा पहली से लेकर कक्षा नवमी तक की पढ़ाई बाल भारती पब्लिक स्कूल में की. इसके बाद कक्षा दसवीं से कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई युगांतर पब्लिक स्कूल से की. और इंजीनियरिंग की पढ़ाई ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से की है उसके बाद राजीव गांधी औद्योगिक यूनिवर्सिटी भोपाल की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर रही.

वंशिका ने ऑफिसर्स अकादमी चेन्नई में ट्रेनिंग के पूरे टेस्ट सफलतापूर्वक पूरे किए. 30 जुलाई को पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टिनेंट का दर्जा मिला. यह शहर के लिए गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ में वंशिका पांडे पहली महिला लेफ्टिनेंट होंगी

राजनांदगांव शहर के जूनीहटरी में रहने वाली वंशिका पांडे ने जिले का नाम रोशन करते हुए भारतीय थल सेना में उन्हें लेफ्टिनेंट का पद मिला है. वहीं छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला लेफ्टिनेंट बनने का गौरव वंशिका पांडे ने हासिल किया है.

शुरू से ही मेधावी मेधावी छात्रा रही वंशिका पांडे ने एसएसबी एग्जाम को क्लियर करने के बाद उन्हें सेना में 11 महीने के टप ट्रेनिंग के बाद अब लेफ्टिनेंट बन गई हैं. वहीं पास आउट परेड के बाद शहर पहुंची वंशिका पांडे का परिवार सहित आम लोगों ने स्वागत किया.

SOURCE “ADP न्यूज़”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *