• April 24, 2024 6:13 am

बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ के विद्युत गृह देशभर में अव्वल, 33 स्टेट पावर संयंत्रों को पछाड़ा

ByPrompt Times

Nov 18, 2020
बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ के विद्युत गृह देशभर में अव्वल, 33 स्टेट पावर संयंत्रों को पछाड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अधीन कार्यरत छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी ने विद्युत उत्पादन के मामले में देशभर के 33 स्टेट पावर सेक्टर के विद्युत संयंत्रों को फिर से पछाड़ दिया है। छत्तीसगढ़ के संयंत्रों ने चालू वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 69.98 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) दर्ज करते हुए सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान बनाया है। देशभर के ताप विद्युत गृहों ने औसत 50.48 प्रतिशत पीएलएफ दर्ज किया है।

प्लांट लोड फैक्टर का मतलब संयंत्र की उत्पादन क्षमता की तुलना में उत्पादित बिजली से है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के विद्युत गृह बीते चार माह से राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बने हुए हैं। बीते आठ माह से देश के सभी राज्य कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, ऐसे दौर में छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के विद्युत गृहों द्वारा लगातार अधिकतम विद्युत उत्पादन करना उत्तम प्रबंधन का द्योतक है। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने अक्टूबर 2020 के अपने प्रगति प्रतिवेदन में इसका जिक्र किया है।

मुख्यमंत्री ने की सराहना

छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के नाम दर्ज 69.98 प्रतिशत पीएलएफ की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पावर कंपनी के चेयरमैन सुब्रत साहू और उत्पादन कंपनी के एमडी एनके बिजौरा व उनकी टीम को बधाई दी। चेयरमैन साहू ने इस उपलब्धि को प्रदेश हित में बहुपयोगी बताया। कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों को अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की रिपोर्ट

जनरेशन कंपनी – पीएलएफ फीसद – स्थान

छत्तीसगढ़ – 69.98 – प्रथम

तेलंगाना – 66.68 – द्वितीय

सिंगरेनी कोलियारिश निगम लिमिटेड (एससीसीएल) -61.95 – तृतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *