बलरामपुर में गायों पर एयर गन से हमला करने वाला आरोपी कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है. वर्तमान में आरोपी की पत्नी सुंदरमणी मिंज बलरामपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक कांग्रेस नेता ने गुस्से में गायों पर एयरगन से फायरिंग कर दी। एयरगन के छर्रे लगने से गाय घायल हो गई हैं। मवेशी के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी विवादों में रह चुका है कांग्रेस नेता परम मिंज।
पूरा मामला जिले की सिटी कोतवाली थाना इलाके से लगा मिशन पारा का है. यहां के स्थानीय निवासी उमेश राम की दो पालतू गाय चरते-चरते बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पति परम मिंज के खेत में घुस गईं. उन गायों को अपने खेत में चरते देख वह भड़क उठा. उसने गायों पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने शिकायत पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
4 से 5 राउंड की फायरिंग
पीड़ित पशु पालक उमेश ने बताया कि आरोपी परम मिंज कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है. उसका आरोप है कि जब उसकी गाय परम के खेत में घुसी तो उसने भागकर अपने घर से एयर गन निकला और 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी, जिससे उसकी दोनों गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं. वर्तमान में आरोपी की पत्नी सुंदरमणी मिंज बलरामपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं. आरोप है कि परम मिंज पूर्व में गौ मांस सेवन करना एवं तस्करी करने के साथ और कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्र में काफी गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश राम की शिकायत के बाद तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे. पुलिस ने एयर गन को जप्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी ने बताया कि यह आरोपी पहले से आदतन रहा है. कई तरह के इसके खिलाफ थाने में अपराध दर्ज है. यह कई बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस मामले पर जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता है परम मिंज
जानकारी के अनुसार, परम मिंज कांग्रेस का नेता है। परम मिंज के पास से पुलिस ने एयरगन को भी जब्त कर लिया है। सबंधित धाराओं में केस दर्द करते हुए जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष का पति पहले भी गोवंश के मांस के सेवन करने सहित और भी कई गतिविधियों में शामिल था। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जेल भेजा गया आरोपी
मामले की जानकारी देते हुए जिले के एडिशनल एसपी शैलेंद्र पांडे ने बताया कि मवेशी मलिक की शिकायत पर आरोपी परम मिंज के खिलाफ केस दर्द किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
SOURCE – PROMPT TIMES