• January 15, 2025 7:29 pm

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का किया अवलोकन

Share More

बालोद । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम जुंगेरा में आयोजित बालोद जिले के विकास कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मान कार्यक्रम में पहुंचने के पश्चात् सर्वप्रथम विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क विभाग के स्टाॅल में पहुँचकर वहाँ पर लगाए गए विकास कार्यों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने जिले के गुरूर विकासखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ग्राम ओनाकोना के पर्यटन समिति के सदस्यों को कैंपिंग टेंट एवं कारपेट प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जिले के पर्यटन स्थल ओनाकोना के विशेषताओं तथा इसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी चंदे्रश ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया एवं फोटो प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान जनसंपर्क विभाग के स्टाॅल में जनसंपर्क विभाग के मासिक पत्रिका जनमन एवं सुशासन का 01 वर्ष की उपलब्धि आदि का वितरण भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि शासकीय हाई स्कूल मैदान जुंगेरा में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस, शिक्षा, समाज कल्याण, आदिवासी विकास, उद्यानिकी, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं अन्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed