• December 13, 2024 4:27 am

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात

ByPrompt Times

Nov 20, 2024
Share More

सीएम विष्णुदेव साय की केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से आज अहम मुलाकात है. सीएम छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन, सफदरजंग में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की. यह बैठक राज्य में हवाई संपर्क और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के लिए अहम मानी जा रही है.

यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए रखा प्रस्ताव : मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान राज्य में नए हवाई मार्ग शुरू करने और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए प्रस्ताव पेश किया. छत्तीसगढ़ के कृषि और औद्योगिक उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए हवाई कार्गो सेवाओं को मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई. इस बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और नई दिल्ली में तैनात छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी मौजूद रहीं.

आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू जी से सौजन्य मुलाकात कर शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास को लेकर विशेष चर्चा हुई– विष्णुदेव साय, सीएम

सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत : मुख्यमंत्री साय दिल्ली में एम्फी थियेटर-1 भारत मंडपम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 21 नवम्बर को दोपहर को रायपुर वापस लौटेंगे. दरअसल नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय मेले में छत्तीसगढ़ राज्य की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार और प्रदर्शन के लिए 11 स्टाल लगाए गए हैं.

संस्कृति और लोककला का होगा प्रदर्शन : भरतमंडपम में विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, सेल्फ हेल्प ग्रुप, हाथकरघा, हस्तशिल्प, हर्बल और कृषि विभाग के प्रदर्शन स्टाल लगे हैं. आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और लोककला का प्रदर्शन होगा.

source: ETV


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *