• April 23, 2024 12:27 pm

मुख्यमंत्री ने गुरूजनों को शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं

ByPrompt Times

Sep 5, 2020
राज्य शासन ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए संशोधित दरें जारी की

रायपुर, 05 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने जारी अपने बधाई संदेश में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने उच्च नैतिक मूल्यों को अपने जीवन उतारा और अपने छात्रों को भी प्रेरित किया। वह कठिन विषय को भी अपनी शैली से सरल, रोचक और प्रिय बना देते थे I भारतरत्न डॉ.राधाकृष्णन एक विद्वान, चिंतक और प्राध्यापक रहे हैं,उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और समाज के लिए अच्छा नागरिक तैयार करने में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपने गुणों से वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं I

मुख्यमंत्री ने दादाभाई नौराजी की जयंती पर उन्हें किया नमन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘ग्रेड ओल्ड मैन आफ इंडिया’ दादा भाई नौराजी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दादाभाई नौराजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखने वाले महत्वपूर्ण लोगों में से एक थे। वे महान विचारक, समाज सुधारक और शिक्षाविद् थे। वे पहले भारतीय थे जो ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य बने। उन्होंने अपने भाषणों में हमेशा स्वराज को प्रमुखता दी I उनके अमूल्य विचार हमें सदा प्रेरणा देते रहेंगे I

मुख्यमंत्री ने संत मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित भारतरत्न मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मदर टेरेसा के को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा है कि मदर टेरेसा ने दलितों और पीडितों की सेवा की और हजारों अनाथ और असहाय लोगों का सहारा बनीं । उन्होंने मानवता की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनकी सेवा भावना से हजारों लोग दीन-दुखियों के सेवा के लिए आगे आए। लोगों के प्रति एक माँ की तरह करुणा और ममता के भाव के कारण उन्होंने मदर और संत जैसे सर्वोच्च पद को प्राप्त किया। उनका जीवन सदा लोगों को प्रेरित करता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *