• April 25, 2024 7:47 pm

चाइना के विरोध में उतरे गुरव समाज के बच्चे, चाइनीज खिलौने नही खरीदने की अपील

ByPrompt Times

Jul 8, 2020
चाइना के विरोध में उतरे गुरव समाज के बच्चे, चाइनीज खिलौने नही खरीदने की अपील

चीनी सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले का गुस्सा बालमन पर भी बड़ा गहरा पड़ा है। शहर के बच्चों ने मेड इन चाइना के खिलौनों का विरोध भी शुरू कर दिया है। बच्चों का कहना है कि जो देश हमारे सैनिकों पर बेवजह हमला करता है । उसके खिलौनों से अब हम नहीं खेलेंगे। हम अपने इंडियन खिलौनों से ही खेलेंगे। मीडिया प्रभारी हेमन्त मोराने ने बताया कि ऐसी ही एक अपील गुरव समाज की बालिकाओं जाह्नवी, माही व निष्ठा, तनय सुहानी, मानसी, ईशिका ने अपने हाथों में बोर्ड लेकर उस पर स्लोगन लिख कर चाइनीज टॉयज से ना खेलने की अपील की साथ ही चायना के कोई भी प्रोडक्ट उपयोग नही करने की बात कही। बालिकाओ ने कहा कि में चायना का कोई खिलौना नही खरीदूंगी न ही उनसे खेलूंगी। बच्चों का कहना है कि चीनी सैनिक नहीं मानेंगे तो हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और भारतीय सेना उनके यहां घुसकर उनको जवाब देंगे। बालिका ने सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप के जरिये भी वीडियो बना कर और बच्चों से भी अपील कि आप अपने घर में चाइनीस टॉयज लेकर नहीं आए। अपने देश में बने खिलौनों से ही खेलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *