• March 29, 2024 11:04 am

आसमान में गरजते रुद्र और स्काइ डावइरों को देख रोमांचित हुए बच्चे, सेना ने लगाया मेला

Share More

29 सितंबर 2022 | भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कार्प के 50 वर्ष पूरे होने पर नगरोटा में सेना ने मेले का आयोजन किया। इसमें सैन्य समेत अन्य स्कूलों के 2,000 बच्चे शामिल हुए। मेले में बच्चों को सेना की ताकत का एहसास कराया गया। इसके अलावा उन्हें सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया। मेले का आगाज आसमान में गरजते रुद्र अटैक हेलीकाप्टर और स्काई डाइवर के हैरतअंगेज करतब से हुआ। दोनों की आसमान से एंट्री ने बच्चों को रोमांचित कर दिया।
पैरा मोटर्स का उपयोग करते हुए उड़ान का शानदार प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर व्हाइट नाइट कार्प के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह मुख्य अतिथि थे।
आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोटा, सैनिक स्कूल नगरोटा, एनसीसी कैडेट, गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा, गवर्नमेंट बॉयज हाई स्कूल नगरोटा के बच्चों ने इसमें शिरकत की
इस अवसर पर डॉग शो, बैंड डिस्प्ले और वेपन इक्विपमेंट डिस्प्ले का आयोजन किया गया।
आतंकी हमले से निपटने के दृश्य को बच्चों ने मोबाइल फोन में किया कैद
सेना के जवानों ने एक मॉकड्रिल भी की। इस दौरान दिखाया गया कि कैसे आतंकी हमले के दौरान जवान मोर्चा संभालते हैं और आतंकियों को घेरकर उन्हें मौत के घाट उतारते हैं। इस दृश्य को बच्चे अपने मोबाइल फोन में कैद करते नजर आए।

Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *