• March 29, 2024 7:48 am

श्रीलंका में चीन के राजदूत पहुँचे, क्या है भारत के लिए संदेश?

ByPrompt Times

Dec 18, 2021 ##China
Share More

दिनांक 18 दिसंबर l दक्षिण एशिया में बीते कुछ वर्षों में चीनी प्रभाव भारतीय रणनीतिकारों के लिए चिंतन-मंथन का एक प्रमुख विषय रहा है. पाकिस्तान और चीन की क़रीबियाँ साफ़ दिखती हैं लेकिन भारत के दक्षिण के दो पड़ोसियों श्रीलंका और मालदीव में चीन की मौजूदगी तेज़ी से बढ़ रही है.

श्रीलंका में चीन के राजदूत ची झेंगहोंग इन दिनों तमिल बहुल उत्तरी श्रीलंका के इलाक़ों का दौरा कर रहे हैं.

कोलंबो में चीनी दूतावास इस यात्रा को काफ़ी तव्वजो दे रहा है. दूतावास के ट्विटर हैंडल से उनकी यात्रा की तस्वीरें और बयान लगातार साझा किए जा रहे हैं.

एक तस्वीर में ची को एक हिंदू मंदिर के बाहर प्रसाद की टोकरी लिए देखा जा सकता है. ये चित्र जाफ़ना के ऐतिहासिक नल्लूर कंडास्वामी कोविल मंदिर के हैं. एक हिंदू श्रद्धालु की वेशभूषा में चीनी राजदूत, मंदिर के बाहर खड़े लोगों में फलों का प्रसाद बाँटते दिख रहे हैं.

मंदिर के अलावा चीनी राजदूत उत्तरी श्रीलंका के उच्च अधिकारियों से भी मिल रहे हैं.

Source:- BBC News


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *