• January 15, 2025 6:45 pm

सीएम साय ने विभिन्न योजनाओं से 64 हितग्राहियों को किया लाभान्वित

Share More

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 8 जनवरी को धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित 64 हितग्राहियों को सामग्री, राशि, चेक, प्रमाण पत्र और चाबी वितरित की। यह कार्यक्रम धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के प्रत्येक नागरिक की जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के तहत 16 हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड और अधिकार प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 हितग्राहियों को चाबी, दो बैंक सखियों और दो लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह को बैंक लिंकेज चेक और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत दो हितग्राहियों को चाबी और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत तीन हितग्राहियों को सौर ऊर्जा कनेक्शन, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दो हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना के तहत दो हितग्राहियों को चेक, मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना और मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत चार हितग्राहियों आर्थिक सहायता, राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत दो हितग्राहियों को चेक, कृषक उन्नति और फसल चक्र परिवर्तन में सहभागिता के लिए दो किसानों को प्रमाण पत्र, विनोबा योजना के तहत तीन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत 18 दिव्यांगजनों को सामग्री प्रदान किया।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed