• April 20, 2024 1:06 pm

CM शिवराज सिंह चौहान ने दिए ‘रोको-टोको अभियान’ को प्रभावी तरीके से लागू करने के आदेश

By

Mar 10, 2021
लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करने के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा, ‘कोरोना संक्रमण’ से बचाव संबंधी सावधानियों के पालन के लिए रोको-टोको अभियान को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। अन्यथा कठोर कदम उठाना आवश्यक हो जाएगा। जी दरअसल इंदौर, भोपाल, बुहानपुर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन पर दिन बढ़त देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में जिला कलेक्टर और क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप सतर्क और सक्रिय रहते हुए स्थिति पर अभी से नियंत्रण करने में लग चुका है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अपने निवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक की और इसी दौरान यह निर्देश जारी किये। इस बैठक के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान शामिल रहे। आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस बैठक में जानकारी दी गई कि मध्य प्रदेश कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में देश में छठवें नंबर पर आ चुका है। इस समय महाराष्ट्र में भी दिन पर दिन आंकड़े बढ़ रहे हैं। यहाँ नए केसों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई हैं। वहीं केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में प्रकरण बढ़ रहे हैं।

बीते सात दिनों में इंदौर में 1103, भोपाल में 573, जबलपुर में 134, छिंदवाड़ा में 93, उज्जैन में 91, बेतूल और बुरहानपुर में 67-67 पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं। वहीं बैठक के दौरान टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई। इस दौरान अपर मुख्य सचिव स्वास्थ ने बताया कि, लगभग नौ लाख व्यक्तिओं को टीके की पहली डोज लग चुकी है। इस समय भोपाल, इंदौर, धार, बुरहानपुर और पन्ना सहित कई जिलों में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *