• March 29, 2024 9:01 pm

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर दे दिया नोटिस का जवाब

ByPrompt Times

Jul 30, 2021
Share More

रायपुर । 30-जुलाई-2021 | छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नोटिस का जवाब दे दिया है. गुरुवार की देर शाम बृहस्पत सिंह राजीव भवन पहुंचे और उन्होंने लिखित रूप में अपना जवाब पीसीसी महामंत्री रवि घोष को सौंप दिया.

बृहस्पत सिंह इस जवाब के साथ ही लिखित रूप में भी सिंहदेव से माफी मांग ली है. बृहस्पत सिंह ने कहा कि उन्होंने सदन में ही खेद व्यक्त कर दिया था. इस पर अब वो और ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहते.

वहीं प्रभारी महामंत्री रवि घोष ने कहा कि बृहस्पत सिंह का जवाब मिल गया. जवाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिया जाएगा. बृहस्पत सिंह इस जवाब के साथ ही लिखित रूप में भी सिंहदेव से माफी मांग ली है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को 27 जुलाई को आदेश जारी किया था. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए आरोपों के खिलाफ MLA बृहस्पत सिंह को नोटिस जारी किया गया था. साथ ही 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है. पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया था. इस पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नोटिस का जवाब दिया है.

बता दें कि विधायक कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर 24 जुलाई की रात हमला हुआ था. जिसके बाद 25 जुलाई को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ है. महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. हालांकि विधायक की बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक बृहस्पत सिंह एक साथ नजर आए थे.

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन टीएस सिंहदेव विधानसभा में अपनी बात कहकर बाहर निकल गए थे. इसके बाद 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद शुरू हुई कार्यवाही के बाद बृहस्पति सिंह मामले में विपक्षी सदस्यों ने सदन की कमेटी बनाकर जांच की मांग की और विपक्षी सदस्य गर्भगृह उतरे.

इसी बीच सदन में हंगामा जारी रहा और फिर भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. सिंह देव ने सदन में कहा था कि –

मैं भी एक इंसान हूं मेरे चरित्र के बारे में सब जानते हैं. शायद कुछ छिपा हुआ है जिसे अब सामने लाने की कोशिश की जा रही है. मैं नहीं समझता हूं कि मेरी स्थिति ऐसी है कि जब तक शासन की ओर से इस पर स्पष्ट जवाब ना आ जाए मैं इस पवित्र सदन में रहना उचित नहीं समझता.

सोमनाथ दत्ता
छत्तीसगढ़


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *