महासमुंद । शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला रामसागरपारा संकुल पटेवा मे दिनाक 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस मनाया गया और संविधान की उद्देशिका का वाचन शिक्षक कोमल दीवान द्वारा किया गया। भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्र आत्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ई को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मारपित करते हैं।
संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन भारतीय संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है, जो 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था। यह संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। संविधान दिवस को पहली बार 2015 में मनाया गया था, जब भारत सरकार ने इस दिन को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था । तत्पश्चात डॉ भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र में माल्यर्पण शाला के कप्तान साक्षी यादव, कु लता नेताम, रोशनी यादव, कु राजपूत , पुरषोत्तम निषाद आदि ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला प्रधान पाठक दुष्यन्त सिन्हा, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे ।