• April 25, 2024 1:51 am

क्रिकेट पर कोरोना की मार जारी, भारत-श्रीलंका से लेकर वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान तक चपेट में

ByPrompt Times

Jul 27, 2021

27-जुलाई-2021 | कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिकेट मैचों पर असर लगातार जारी है. कई सीरीज और टूर्नामेंट इसके कारण या तो रद्द हो चुके हैं या स्थगित हो चुके हैं. फिलहाल ताजा मामला भारतीय क्रिकेट टीम में आया है, जो इस वक्त श्रीलंका में मौजूद है, जहां टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और इसके कारण टी20 सीरीज का दूसरा मैच टाल दिया गया है. 

इस तरह पिछले दो हफ्तों में भी कोरोनावायरस के कारण तीन अलग-अलग सीरीजों पर इसका असर पड़ा है. सबसे पहले बात भारत-श्रीलंका सीरीज की. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई को होनी थी, लेकिन श्रीलंकाई खेमे में दो मामले आने के कारण इसे टालकर 18 जुलाई से शुरू करना पड़ा. अब क्रुणाल पंड्या के संक्रमित होने के कारण टी20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार 27 जुलाई की जगह 28 जुलाई को खेला जाएगा. तीसरा मैच अगले ही दिन 29 जुलाई को होगा. वहीं हजारों मील दूर कैरेबियाई मेजबानी में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज भी इससे प्रभावित रही. पिछले सप्ताह ही दूसरे वनडे मैच में टॉस होने के बाद इसे टालना पड़ा, क्योंकि विंडीज टीम के सपोर्ट स्टाफ में एक सदस्य संक्रमित हो गया था.

इसके चलते सीरीज के बचे हुए दोनों मैच आगे बढ़ाने पड़े और ये सोमवार रात को खत्म हो सके.  वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बदलाव का असर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज पर पड़ा. पाकिस्तानी टीम 5 टी20 और 2 टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसमें बदलाव करना पड़ा और 27 जुलाई से शुरू होने वाले मैच को रद्द करते हुए इसे 4 मैचों की सीरीज में बदल दिया गया.

पहला मैच 28 जुलाई से होगा. इनके अलावा इस साल अन्य बड़े टूर्नामेंटों पर इसका असर दिखा है, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन सबसे अहम है, जिसे 4 मई को बीच में ही रोकना पड़ा था क्योंकि बायो-बबल में कुछ मामले सामने आ गए थे. अब इसे सितंबर-अक्टूबर में UAE में पूरा किया जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग-6 पर को भी ऐसी ही स्थितियों में रोकना पड़ा था और पिछले महीने ही इसे UAE में पूरा किया गया.

Source;-“TV9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *