• March 28, 2024 10:02 pm

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर, सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी स्कूल, कॉलेज किए बंद

ByPrompt Times

Apr 12, 2021
गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर, सरकार ने 30 अप्रैल तक सभी स्कूल, कॉलेज किए बंद
Share More

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को लेकर गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने बड़ा फैसला लिया है. गुजरात सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. यह फैसला सभी ऑफलाइन कक्षाओं के लिए है. सभी ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. इससे पहले कोविड-19 (Covid-19) महामारी की रोकथाम के लिए सूरत (Surat) शहर में लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) को रविवार से जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी विस्तारित कर दिया गया.

सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल ने शनिवार रात एक अधिसूचना जारी कर कर्फ्यू को रविवार से 30 अप्रैल तक ग्रामीण हिस्सों में भी विस्तारित कर दिया. अधिसूचना के मुताबिक कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लगा रहेगा. सूरत राज्य का पहला जिला है, जहां शहरी और ग्रामीण, दोनों ही इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है.

ग्रामीण इलाकों में बढ़े कोरोना के मामले

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में महामारी की शुरुआत होने के बाद से पहली बार शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 5,000 से अधिक मामले सामने आए, जिनमें 239 मामले सूरत जिले के ग्रामीण हिस्सों से थे. इसके अलावा सूरत शहर में 913 नए मामले सामने आए, जो अहमदाबाद के बाद दूसरे स्थान पर रहा. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद में शनिवार को 1,409 नए मामले सामने आए थे.

गुजरात में 49 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,011 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना के कुल मामले राज्य में 342,026 हो गए. पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 4,746 हो गई. 2,525 लोग 24 घंटे में ठीक हुए हैं, जिसके बाद कुल रिकवरी की संख्या 312,151 हो गई. कुल एक्टिव मामले 25,129 है.


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *