• April 20, 2024 4:29 pm

दिल्ली में कोरोना- आठ दिन बाद राजधानी में कोविड-19 से हुई मौत, सामने आए 36 नए संक्रमित

20 अक्टूबर 2021 | पिछले एक दिन में 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 11 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है। इससे पहले आठ अक्तूबर को एक दिन में 39 लोग संक्रमित मिले थे। विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि 58729 सैंपल की जांच में 0.06 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले हैं।आठ दिन बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत गंभीर होने और वेंटिलेटर पर रहने के बाद भी उपचार का असर न होने के चलते मौत हुई है। इससे पहले 10 अक्तूबर को दिल्ली में एक मरीज की मौत हुई थी। इस पूरे महीने की बात करें तो अबतक तीन मरीजों की मौत बीते 19 दिन में हो चुकी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 10 दिन बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले भी सामने आए हैं। पिछले एक दिन में 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 11 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है। इससे पहले आठ अक्तूबर को एक दिन में 39 लोग संक्रमित मिले थे।विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि 58729 सैंपल की जांच में 0.06 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,39,441 हो चुकी है जिनमें से 14,14,029 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। वहीं 25090 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या के चलते सक्रिय मामले भी अब बढ़कर 322 हो चुके हैं जिनमें से 103 मरीजों का उपचार उनके घरों में चल रहा है। वहीं 181 मरीजों को अस्पतालों में रखा गया है। जबकि दो मरीज कोविड निगरानी केंद्र में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है। अभी कुल कंटेनमेंट की संख्या 106 हो चुकी है। जबकि दो दिन पहले तक यह 100 से भी कम थी। 

दिल्ली में टीकाकरण दो करोड़ के करीब

एक तरफ देश में कोरोना टीकाकरण 100 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। वहीं दिल्ली में भी कुल टीकाकरण दो करोड़ के नजदीक है। मंगलवार को 74 हजार से अधिक टीकाकरण हुआ है। इसी के साथ ही कुल टीकाकरण 1.97 करोड़ हो चुका है जिनमें से 69.27 लाख लोगों ने दोनों खुराक लेकर टीकाकरण खत्म कर लिया है। 

Source :-अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *