• April 18, 2024 11:01 pm

कोरोना अभी जिंदा है: रांची में 60 दिन बाद 28 नए मरीज मिले, 72 घंटे में डबल हुई मरीजों की संख्या, एक्टिव मरीज 87 हुए

ByPrompt Times

Aug 13, 2021

13 अगस्त 2021 | रांची में कोरोना अभी जिंदा है। एक बार फिर यह तेजी से पांव पसारने लगा है। इस बार इसकी रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज है। रांची में 60 दिन बाद 24 घंटे में 28 नए संक्रित मिले हैं। इसके बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 87 हो गई है। लगातार संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। इससे पहले गत 10 अगस्‍त को सर्वाधिक 17 संक्रमितों की पहचान हुई थी। अगस्त के शुरुआत से ही हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

दूसरी लहर के शुरुआत में 5 दिन में डबल हुए थे मरीज
दूसरी लहर में संक्रमित 5 दिन में दोगुने हो रहे थे। इस बार तीन दिनों में संक्रमित दोगुने चुके हैं। एक साथ 60 दिन के बाद इतने संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे पहले 12 जून को इससे कम 27 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। इतने मामले मिलने के साथ ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ज्यादातर संक्रमित दूसरे राज्यों से यात्रा कर लौटने वाले हैं।

एक्सपर्ट ने कहा-लापरवाही पड़ेगी भारी
चि‍कित्‍सकों की मानें तो बीमारी को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कारण समस्‍या बढ़ रही है। मामले में कमी आने के साथ लोग सावधानी नहीं बरत रहे। मास्‍क लगाने में लापरवाही से लेकर शारीरिक दूरी तक का ख्‍याल नहीं रखा जा रहा है। बाजार से लेकर कार्यालयों तक में लोग नियमों का उल्‍लंघन कर रहे हैं।

रांची में बढ़ते कोरोना के कदम दिन नए संक्रमित एक्टिव मरीज
9 अगस्त 5 52
10 अगस्त 17 60
11 अगस्‍त 04 62
12 अगस्‍त 28 87

Source;-“दैनिक भास्कर”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *