• April 25, 2024 11:32 pm

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड मामले-24 घंटे में 23,179 नए केस-इतने मरीजों ने तोड़ा दम

By

Mar 18, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड मामले-24 घंटे में 23,179 नए केस-इतने मरीजों ने तोड़ा दम

मुंबई: कोरोना के बेकाबू आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) पर कोरोना (Coronavirus) सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी महाराष्ट्र में नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 23,70,507 हो गई है.

24 घंटे में 9,138 लोग ठीक हुए
पिछले 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना से 84 मौतें हुई हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 53,080 हो गई है. बुधवार को 9,138 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 21,63,391 हो गई है.

मुंबई में बुरे हालात
मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2,377 नए मामले सामने आए. इसी के साथ मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,49,974 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 8 लोगों की मौत हुई है. मायानगरी में कोरोना से अब तक कुल 11,551 मौतें हो चुकी हैं.

महामारी पर लगाम लगाने की कोशिशें जारी
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. मुंबई के पास ठाणे में कोरोना के मद्देनजर होटल-रेस्टोरेंट और बार के लिए नए दिशानिर्देश लागू किए गए हैं. जिसके तहत होटल, रेस्टोरेंट और बार रात 11.30 बजे तक ही खुले रहेंगे. होटलों को 50% क्षमता के साथ चलाने की अनुमति होगी. जिन होटल-रेस्टोरेंट-बार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं होगा उन्हें सील कर दिया जाएगा. ठाणे महानगरपालिका कमिश्नर विपिन शर्मा ने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

यहां 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक
औरंगाबाद जिले में 4 अप्रैल तक 5 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, नागपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 21 मार्च तक लॉकडाउन लागू है. इसके अलावा ठाणे और पुणे समेत कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. हिंगोली में बिना परमिशन शादी समारोह करने और 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के मामले में 112 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *