• April 25, 2024 7:09 pm

कोरोना का कहर: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित, सर्वदलीय बैठक में निर्णय

By

Dec 29, 2020
कोरोना का कहर: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित, सर्वदलीय बैठक में निर्णय

भोपाल.- मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है, शाम 6 बजे हुई सर्वदलीय बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया, सत्र 28 से 30 दिसम्बर तक चलना था.

  • गौरतलब है कि दो दिन में विधानसभा के 61 कर्मचारी व पांच विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए है.

संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस है जिनके समय सज्जन सिंह वर्मा ने एक दिन में विधानसभा सत्र खत्म कर दिया था जिसे बुलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को निर्देश देना पड़ा था, ऐसे में जिनके घर शीशे के होते है उन्हे दूसरों पर आरोप नहीं लगाना चाहिए, सत्र होगा या नहीं यह निर्णय तो हो जाएगा, लेकिन कांग्रेस को सवाल करने का तो हक भी नहीं है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में लव जेहाद के खिलाफ प्रस्तावित बिल के ड्राफ्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है जिसमें आरोपी को दस वर्ष की सजा व एक लाख रुपए तक जुर्माना करना है, इसे 28 दिसम्बर से शुरु होने वाले शीतकालीन सत्र में पेश किया जाना था अब विधानसभा सत्र स्थगित हो गया तो बिल भी अटक सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *