• April 23, 2024 1:42 pm

पंजाब में कोरोना से बिगड़ते हालात-सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी- आठ जिलों में लगा रात्रि कर्फ्यू

By

Mar 13, 2021
पंजाब में कोरोना से बिगड़ते हालात-सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी- आठ जिलों में लगा रात्रि कर्फ्यू

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देजनर प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। वहीं, सूबे में शुक्रवार को महामारी के कारण 34 मौतें हुई जबकि 1414 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले पटियाला, लुधियाना, जालंधर, नवांशहर, होशियारपुर और कपूरथला जिले में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों और आने वाली वार्षिक परीक्षा के मद्देजनर स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है। विद्यार्थियों की परीक्षाएं चलती रहेंगी। स्कूलों में अध्यापक पहले की तरह आते रहेंगे। निदेशक राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, पंजाब के जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी। इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि स्कूलों में ज्यादा भीड़ न हो। अध्यापक या विद्यार्थी संक्रमित पाए जाते हैं तो संबंधित स्कूल को स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 संबंधी हिदायतों का पालन करना होगा।

वहीं चंडीगढ़ में भी स्कूल बंद करने की मांग उठने लगी है। वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के एडवाइजर डॉ. आर एस बेदी का कहना है कि अगर स्कूल खुले रहेंगे तो अभिभावक के साथ ही बच्चे भी तनाव में रहेंगे। ऐसे में परेशानी होने पर भी बच्चे स्कूल आना बंद नहीं करेंगे। इसलिए बेहतर यही होगा कि कम से कम एक महीने के लिए स्कूल बंद कर दिए जाएं।

कब-कब होंगी परीक्षाएं
पांचवी की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से, 8वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं 22 मार्च से और दसवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं नौ अप्रैल से शुरू होनी हैं। छठी, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के इम्तिहान 15 मार्च से, और पहली से चौथी कक्षाओं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होने जा रही हैं।

एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
पंजाब में शुक्रवार को कोरोना से 34 लोगों की मौत हो गई। ये इस साल सूबे में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं। जालंधर और मोहाली में संक्रमण से 6-6, अमृतसर और होशियारपुर में 5-5, कपूरथला में 3, गुरदासपुर और तरनतारन में 2-2, फाजिल्का, लुधियाना, रोपड़, संगरूर और नवांशहर में 1-1 मौतें हुई हैं।

अब तक 6030 लोगों की मौत
पंजाब में शुक्रवार को सक्रिय मामलों की संख्या 10,452 पर पहुंच गई है। सूबे में अब तक कुल 194753 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 6030 लोगों की मौत हो चुकी है।

लुधियाना में पांच शिक्षक, 21 छात्र समेत 163 संक्रमित
लुधियाना में शुक्रवार को 163 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसमें पांच शिक्षक और 21 छात्र शामिल हैं। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हलवारा से छह और सरकारी हाईस्कूल गगड़ा से सात छात्र कोरोना संक्रमित मिले। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 28456 हो गई हैं। वहीं, शुक्रवार को एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 905 है।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 163 केस आए है। इसमें 133 लुधियाना और 33 अन्य जिलों से संबंधित है। इसमें पांच शिक्षक शामिल हैं, जो सरकारी स्कूल लाडोवाल, सरकारी स्कूल सहारन माजरा, पीएयू, सरकारी स्कूल सिंधवा वेट और एक शिक्षक सिंधवा खुर्द से है। इसी तरह 21 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इनमें सीटी यूनिवर्सिटी सिंधवा खुर्द से एक, सरकारी स्कूल बैंस से दो, सरकारी स्कूल अकालगढ़ से एक, हलवारा स्थिति सरकारी स्कूल से छह, सरकारी हाई स्कूल गगड़ा से सात, चनन देवी स्कूल से तीन और लक्की सीनियर सेकंडरी स्कूल से एक छात्र शामिल है। मृतकों का आंकड़ा 1047 पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *