• April 20, 2024 5:18 am

कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, गैंग का पर्दाफाश

ByPrompt Times

Sep 4, 2020
कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, गैंग का पर्दाफाश

कोविड टेस्ट की रिपोर्ट में गड़बड़ी करने वाले एक गैंग का भांडाफोड़ हुआ है. जिसमें डॉक्टर और उसका सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं. एक तरफ जहां हर रोज़ 80 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने कोरोना टेस्टिंग को धोखाधड़ी से कमाई का जरिया बना लिया है.

कोविड टेस्ट की फर्जी रिपोर्ट बनाने का धंधा

दिल्ली पुलिस की साउथ डिस्ट्रिक्ट की हौजखास थाना पुलिस को 30 अगस्त को एक शिकायत मिली थी कि नामचीन लैब्स के नाम पर कुछ लोग फर्जी कोरोना रिपोर्ट बना रहे है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर एक डॉक्टर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. ये दोनों कोरोना की फर्जी रिपोर्ट्स लोगों को दे देते थे,

मालवीय नगर इलाके में अपना क्लिनिक चलाने वाला डॉक्टर कुश पराशर एक बड़ी पैथ लैब की नकली रिपोर्ट तैयार कर लोगों को दे देता था. पुलिस की पूछताछ में डॉक्टर पाराशर ने बताया कि अब तक वो 75 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट तैयार कर चुका है.

एक गलती और खुल गया ठगी का राज़

30 अगस्त को दिल्ली में नर्स की सुविधा उपलब्ध करवाने का बिजनेस करने वाले एक शख्स ने डॉक्टर कुश पाराशर से संपर्क कर अपनी 2 नर्स का कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा जिसके बदले डॉक्टर पाराशर ने पैसे ले लिए और सैंपल भी कलेक्ट करा लिए, पर ये सैंपल किसी लैब में भेजने की जगह डॉक्टर ने अपने सहयोगी अमित सिंह की मदद से कोरोना की नकली नेगेटिव रिपोर्ट बनवाकर उस व्यक्ति को भेज दिया.

रिपोर्ट पीडीएफ फॉरमेट की शक्ल में नामी लैब के नाम से होती थी, जिससे कोई शक भी नहीं करता था. लेकिन इस बार रिपोर्ट तैयार करने वाले अमित से गलती हो गई, उससे एक नर्स के नाम में गड़बड़ी कर दी और बस वही से उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई. इसके बाद शिकायतकर्ता नाम ठीक करवाने के लिए खुद ही लैब में चला गया. वहां जाकर उसे पता चला कि इस नाम का कोई पेशेंट उनके यहां रिकॉर्ड में नहीं है, ना ही उनका कोई टेस्ट यहां किया गया है.

75 से ज्यादा लोगों को बनाया ठगी का शिकार

इस जानकारी के बाद उस शख्स ने पुलिस में शिकायत कर दी. जिसके बाद जांच करके पुलिस ने डॉक्टर पाराशर और उसके सहयोगी अमित को गिरफ्तार कर किया. पुलिस की जांच में अब तक ये पता चला है कि ये दोनों अब तक 75 से ज्यादा लोगों को ऐसे ही फर्जी रिपोर्ट थमाकर उनसे पैसे ऐंठ चुके है.

कोरोना के टेस्ट के लिए आरोपी ने हर शख्स से 2400 से रुपये लिए, इतना ही नही जो सैम्पल लिए गए उसे डिस्ट्रॉय कर देता था. लेकिन उसकी एक गलती ने दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया. सबसे बड़ा सवाल ये है आखिर क्यों कोरोना जैसे महामारी में एक डॉक्टर अपने पेशे को ना केवल बदनाम किया बल्कि लोगों की जान से भी खिलवाड़ किया है. फिलहाल पुलिस उन लोगों का पता करने में जुटी है, जिनकी फेक कोरोना टेस्ट कर नकली रिपोर्ट तैयार किये गए.









ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *