• April 24, 2024 11:46 am

E challan जमा नहीं करने वाले उल्लंघन कर्ताओ का प्रकरण court पेश

माननीय न्यायालय द्वारा 13 उल्लंघन कर्ता के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवम 01 के विरुद्ध स्थायी वारेंट जारीकिया गया

यातायात पुलिस द्वारा 4 उल्लंघनकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

यातायात पुलिस रायपुर दिनांक 11 मई 2022 राजधानी रायपुर के भीतर यातायात नियमों का अनदेखा करना भारी पड़ सकता है क्योंकि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ITMS सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान नोटिस जारी किया जा रहा है जिसे उल्लंघनकर्ता वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एस एम एस, वॉइस कॉल, व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से तमिल किया जा रहा है साथ ही वाहन रजिस्टर्ड एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी इ चालान नोटिस भेजी जा रही है किंतु कुछ उल्लंघन करता वाहन चालकों द्वारा हल्के में लेते हुए जान बूझकर ई चालान जुर्माना राशि नहीं पटाई जा रही है जबकि ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों को यातायात पुलिस द्वारा अनेक माध्यम से बार-बार नोटिस तमिल किया गया किंतु अब ऐसे उल्लंघन करता वाहन चालकों का प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। जिसके तहत माननीय न्यायालय द्वारा 13 प्रकरणों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है एवं एक प्रकरण में स्थाई वारंट जारी किया गया है उक्त प्रकरणों में 04 उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है शेष उल्लंघनकर्ता का पता तलाश जारी है

बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा वर्ष 2019 से स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उल्लंघन करता वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान जारी किया जा रहा है जिसके तहत प्रमुख चौक चौराहों पर रेड लाइट वायलेशन किए जाने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने रॉन्ग साइड आवागमन करने दो पहिया में तीन सवारी बिना हेलमेट एवं स्टाफ लाइन का उल्लंघन करने पर ई चालान नोटिस जारी किया जा रहा है जिसे उल्लंघन करता वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस वॉइस कॉल एवं व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से तमिल किया जा रहा है जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है ऐसे उल्लंघन करता हूं कि रजिस्टर्ड पते पर स्पीड पोस्ट एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उनके घर जाकर नोटिस तमिल किया जा रहा है। किंतु कुछ उल्लंघन करता वाहन चालकों द्वारा जानबूझकर e-challan नोटिस को हल्के में लेते हुए अकारण लंबित रखा गया है जिसे देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लंबित प्रकरणों को कोर्ट भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है जिसके परिणाम स्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा 13 उल्लंघन करता वाहन चालकों के वृद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया साथ ही एक उल्लंघन करता के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया है जिस पर यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 उल्लंघन करता वहां चालकों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

अपील राजधानी रायपुर में संचालित होने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों से अपील है कि कृपया यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं उल्लंघन करने पर ई चालान जारी होगा जिसे निर्धारित समय अवधि में नहीं पटाने पर प्रकरण कोर्ट भेज दिया जाएगा जहां से माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा अतः सुविधाओं से बचने हेतु नियमों का पालन करें एवं जिन का ई चालान नोटिस जारी हो चुका है वह भी कृपया अपना इचालान तत्काल जमा करें अन्यथा माननीय न्यायालय द्वारा कभी भी गिरफ्तारी वारंट जारी की जा सकती है जिनके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।

Source Raipur police 7pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *