• April 23, 2024 10:08 pm

थाना डी डी नगर के अपराध क्र0 374/2022 धारा 20 बी एन डी पी एस एक्ट

1 अगस्त 2022  मले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.08.22 को जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि आयुष उपाध्याय उम्र करीबन 20-22 साल जो नीले रंग का टी शर्ट पहना है अपने पास काले रंग का पिटठू बैग रखा हुआ है जिसमें अवैध रूप से बिक्री करने के लिए गांजा रखा हुआ है महादेवघाट मंदिर के आस पास घुम रहा है कि सूचना का तस्दीक एंव आवश्यक कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ प्र0आर0 723 चन्द्र कुमार ध्रुव,आर0 2232 गजेन्द्र साहू एंव गवाहन के मय अनुसंधान कीट के मुखबीर सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु रवाना हुआ था जो महोदवघाट मंदिर के आस पास मुखबीर सूचना में बताये व्यक्ति का तलाश किया जो उक्त व्यक्ति महादेवघाट मंदिर के पास शमशानघाट खारून नदी किनारे के पास अपने पास एक काला रंग का पिटठू बैग रखे मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम आयुष उपाध्याय पिता संतोष उपाध्याय उम्र 22 साल साकिन महादेवघाट गोकुल धाम सोसायटी के पीछे रायपुरा का होना बताया जिसके पास में रखे बैग का तलाशी लेने हेतु सहमति प्राप्त कर स्वंय तथा स्टाफ की तलाशी लेकर बैग की तलाशी ली गई जिसमें हरा रंग के पालिथीन के तीन पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिलने पर बरामद किया गया जिसे गवाहो से पहचान कराने पर बरामद किये गये पदार्थ को गांजा होना पहचान किये जाने पर उक्त बरामद पदार्थ को रखने व खरीदी बिक्री के संबंध में दस्तावेज पेश करने नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नही होना लिखकर देने पर बरामद मादक पदार्थ गांजा का तौल हेतु तौलक तलब किया गया जो मौके पर इलेक्ट्रनिक तराजू लेकर उपस्थित आये जिसका भौतिक सत्यापन कर बरामद किये गये गांजा का तौल कराया गया जो कुल 2 किलो 800 ग्राम किमती करीबन 28000 रूपये को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (B) NDPS ACT का होना पाये जाने पर गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

source “7 pm raipur “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *