• April 25, 2024 3:39 am

रात 10.22 बजे से 2.52 बजे के बीच क्रॉस किया बॉर्डर, BSF ने इलू बम चलाकर भगाया

04  अक्टूबर 2022 | पंजाब में गुरदासुपर जिले के डेरा बाबा नानक सेक्टर में पांच बार पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। सोमवार रात 10.22 बजे से 2.52 बजे के बीच ड्रोन पांच बार भारतीय एरिया में आया। ड्रोन की आवाज सुनकर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने इलू बम का इस्तेमाल किया और 33 राउंड फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन लौट गया।

भारत-पाक सरहद पर ड्रोन ने सबसे पहले डेरा बाबा नानक सेक्टर में BSF की बॉर्डर आउटपोस्ट (BOP) अबाद की बीपी नंबर 43/7-8 के पास भारतीय सीाम में प्रवेश किया। यह ड्रोन 23 मिनट यानि 10.45 बजे तक भारतीय क्षेत्र में मंडराता रहा। जब BSF जवानों ने रोशनी के लिए इलू बम का इस्तेमाल कर 6 राउंड फायर किए तो ड्रोन लौट गया।

इसके तकरीबन 47 मिनट बाद, रात 11.32 बजे ड्रोन ने बीपी नंगर 44 के पास भारत में प्रवेश किया और 19 मिनट बाद पाकिस्तान की तरफ लौट गया। रात 12.43 बजे इसी स्थान से ड्रोन दोबारा भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। BSF जवानों के 13 राउंड फायरिंग और दो इलू बम चलाए तो ड्रोन 19 मिनट बाद पाकिस्तान की तरफ लौट गया।

चौथी बार रात 1.37 बजे ड्रोन ने तीसरी बार इसी जगह से भारतीय सीमा में एंटर किया और 19 मिनट तक मंडराने के बाद 1.56 बजे लौट गया।

पांचवीं बार 2.34 बजे फिर पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन ने घुसपैठ की और 18 मिनट बाद लौट गया।

एक ही रात में 5 बार हुई घुसपैठ के दौरान BSF जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ 33 राउंड फायर किए गए और रोशनी के लिए 11 इलू बम इस्तेमाल किए। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च शुरू कर दी गई।

एक रात में इतनी घुसपैठ पहली बार

ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान की तरफ से एक ही रात में पांच बार ड्रोन की घुसपैठ हुई। सीमा पार बैठे असामाजिक तत्व अब ड्रोन की लाइट बंद करके उसे उड़ाते हैं ताकि BSF को उसकी लोकेशन का पता न चल पाए। रात के अंधेरे में तीन सौ से चार सौ मीटर की ऊंचाई तक उड़ रहे ड्रोन की सिर्फ आवाज सुनकर उसे निशाना बनाना आसान नहीं होता।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *