• April 17, 2024 5:04 am

दिहाड़ी मजदूर की बेटी ने दसवीं बोर्ड में हासिल किए 99.8% अंक

16जुलाई 2022 जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की रीतिका ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उसके पिता राज्य के लोक निर्माण विभाग में दिहाड़ी मजदूर हैं। इसके अलावा एसपी स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के ए1 ग्रेड में 122 विद्यार्थी सफल रहे हैं, जबकि ए2 ग्रेड में 78 विद्यार्थियों ने ने सफलता पाई है।\

स्कूल की छात्रा इरा नाज ने सबसे ज्यादा 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए है। आदिल मुश्ताक, नमन प्रीत सिंह, रिदिम उदय सिंह, दिवस चौधरी और अफसाना ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। स्कूल के निर्मल सिंह, नमनीत, संचिता और आयमन महीन ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

रैना हायर सेकेंडरी स्कूल प्लौड़ा की छात्रा रुहिका शर्मा ने 97.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं। शिव पब्लिक स्कूल सारी रखवाल गो मन्हासा के शिक्षा चौधरी ने 484, जबकि अंजली सैनी ने 475 अंक हासिल किए हैं। श्री गुरु गोबिंद स्कूल के रौनक दीप सिंह ने 97 प्रतिशत, अंगतपाल सिंह ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

जेके मोनटेंसरी स्कूल तालाब तिल्लो के 17 विद्यार्थियों ने ए1 ग्रेड में परीक्षा पास की है। स्कूल की चारु वर्मा ने 494, संध्या ने 493, आकाश महाजन ने 490 अंक हासिल किए हैं। शांति स्वरूप मेमोरियल स्कूल के अर्जुन आनंद 96.4 और ओरिएंटल अकादमी निष्ठा जैन ने 498, वनिक्षा शर्मा 492 अंक लिए हैं। स्कूल के 50 छात्रों ने ए1 ग्रेड में परीक्षा पास की है।

Source;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *