• March 29, 2024 7:28 pm

दौलत राम शर्मा शासकीय महाविद्यालय कसडोल में

ByPrompt Times

Aug 13, 2020
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने
Share More

आनलाइन प्रवेश प्राम्भ 

कसडोल |  दौलत राम शर्मा शासकीय महाविद्यालय कसडोल में सत्र 2020- 21 हेतु स्नातक स्तर प्रथम वर्ष-बीए/बीएससी (बायो, गणित, आईटी)/वाणिज्य में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म प्रारंभ हो गया है। प्रभारी प्राचार्य मेजर डॉ. एच.के.एस. गजेंद्र ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया 1 अगस्त 2020 से प्रारंभ की गई है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा महाविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध लिंक में जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। विद्यार्थी को अपनी 12वीं की अंकसूची के अनुसार ही जानकारी अपलोड करना होगा। यदि अंकसूची में कोई त्रुटि हो तो विद्यार्थी सुधार कर आवेदन कर सकते हैं। इस महाविद्यालय में *प्रथम चरण में प्रवेश हेतु तिथि* 1 अगस्त 2020 से 17 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन किया जाएगा। महाविद्यालय में विषयवार मेरिट जारी करने की तिथि 18 अगस्त 2020 है। 18 अगस्त से 24 अगस्त तक  छात्र -छात्रा प्रवेश ले सकेंगे। *द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि* 25 अगस्त से 26 अगस्त तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन कर सकते हैं। 27 अगस्त को द्वितीय चरण की विषय वार मेरिट सूची जारी किए जाएंगे तथा दिनांक 27 अगस्त से 31 अगस्त तक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे। *परीक्षा की तैयारी की जा रही -* प्राचार्य ने बताया कि नियमित अंतिम वर्ष, अंतिम सेमेस्टर तथा समस्त कक्षाओं के महाविद्यालयी न परीक्षार्थियों के लिए शासन के निर्देशानुसार परीक्षा संपादित कराई जाएगी। जिन परीक्षार्थियों ने गूगल फॉर्म पर जानकारी उपलब्ध नहीं वे महाविद्यालय की वेबसाइट में उपस्थित लिंक पर जाकर अनिवार्य रूप से परीक्षा संबंधी जानकारी प्रविष्ट करें। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पडेस्क प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्रीआर.सी जोशी मो. 9907402627 से संपर्क कर सकते हैं।

अशोक कुमार टंडन


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *