• March 29, 2024 3:19 pm

कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर फैसला-वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए बोनस का निर्णय

ByPrompt Times

Jun 10, 2021
Share More

  • राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर वित्त वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए एक्चुअरी मूल्यांकन की रिपोर्ट को स्वीकार करने तथा बोनस देने के निर्णय का अनुमोदन कर दिया है।

10-जून-2021 | वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार राजस्थान सरकारी कर्मचारी बीमा नियम-1998 के तहत निदेशक, बीमा की ओर से करवाए गए एक्चुअरीअल मूल्यांकन रिपार्ट में वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लिए एण्डोमेंट कॉन्ट्रेक्टस के लिए 90 रूपए प्रति हजार तथा आजीवन समाश्वासन के लिए 112.5 रूपए प्रतिवर्ष प्रति हजार की दर से साधारण रिवर्सनरी बोनस देने की अनुशंसा की है।रिपोर्ट के अनुसार बीमा पॉलिसियों पर वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भी इसी दर से बोनस देने की अनुशंसा की गई थी।इसके अतिरिक्त अगला मूल्यांकन परिणाम घोषित होने तक भी इसी दर पर अंतरिम बोनस देने और इसके अतिरिक्त टर्मिनल बोनस की दर चार रूपए प्रति हजार रखने की भी अनुशंसा की गई है।

Source : “Zee News”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *